स्पोर्ट्स डेस्क

प्रखर प्रहरी

दुबईः दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा अब आईपीएल के रन समर में दिखाई नहीं देंगे। बाईं पसली में चोट के कारण ईशांत आईपीएल-13 से बाहर हो गए हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने सोमवार को एक बयान जारी यह जानकारी दी। दिल्ली कैपिटल्स ने बताया कि इशांत को दुबई में सात अक्टूबर को टीम के अभ्यास सत्र के दौरान बाईं पसली में तेज दर्द का अनुभव हुआ था। इसके बाद जांच से पता चला है कि अंदरूनी मांसपेशियों में खिंचाव हो गया है। इसी कारण इशांत आईपीएल के शेष सत्र से बाहर हो गए हैं।

दिल्ली कैपिटल्स ने बताया कि टीम में सभी लोग इशांत के जल्द स्वस्थ होने की उम्मीद करते हैं। आपको बता दें कि इशांत ने आईपीएल के इस सत्र में अपनी टीम की तरफ से सिर्फ एक मैच खेला था। उन्होंने अबु धाबी में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में 26 रन दिया था, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था। 32 वर्षीय इशांत दिल्‍ली कैपिटल्‍स की तरफ से आईपीएल से बाहर होने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। इससे पहले लेग स्पिनर अमित मिश्रा उंगली में चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए थे। फ्रेंचाइजी ने आईपीएल संचालन परिषद को पत्र लिखकर इशांत के रिप्‍लेसमेंट के लिए कहा है। 

उधर, दिल्‍ली कैपिटल्‍स के विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत भी इस समय चोटिल हैं और उन्हें एक सप्ताह के आराम की सलाह दी गई है।  तेज गेंदबाज इंशात ने टीम इंडिया के लिए 97 टेस्ट और 80 वनडे खेलला है और वह चोट के चलते टीम से अंदर- बाहर होते रहे हैं। वह इस साल जनवरी में टखने में चोट के चलते लगभग एक महीने तक टीम से बाहर रहे थे। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के दौरान वह फिर से टखने को घायल कर बैठे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here