संवाददाता

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः खुदरा मूल्यों पर आधारित खुदरा मुद्रास्फीति की दर  में सितंबर 2020 में 7.34 प्रतिशत दर्ज की गई है। मुद्रास्फीति की दर में गिरावट की वजह साग-सब्जी, मांस-मछली और दालों सहित अन्य खाद्य पदार्थों के दामों  में वृद्ध रही है।  केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार इससे पिछले महीने अगस्त 2020 में खुदरा मुद्रास्फीति की दर 6.69 प्रतिशत रही थी। वहीं सितंबर 2019 में यह आंकड़ा 3.99 प्रतिशत था। सरकारी आंकडों में बताया गया है कि खाद्य पदार्थों की महंगाई दर 10.68 प्रतिश रही है जबकि अगस्त 2020 में यह 9.05 प्रतिशत थी।

सरकार आंकड़ों के अनुसार सितंबर 2020 में मोटे अनाजों के दाम 4.68 प्रतिशत, माँस-मछलियों के 17.60 प्रतिशत, अंडे के 15.47 प्रतिशत, दुग्ध एवं डेयरी उत्पादों के 5.64 प्रतिशत, तेल एवं वसा के 13.44 प्रतिशत, फलों के 3.21 प्रतिशत, सब्जियों के 20.73 प्रतिशत, दालों के 14.67 प्रतिशत, चीनी के 2.47 प्रतिशत और मसालों के 11.73 प्रतिशत बढ़े हैं।  वहीं गैर-अल्कोहल पेय पदार्थों की कीमतों में 6.59 प्रतिशत, खाने-पीने के तैयार सामान में 4.08 प्रतिशत, तंबाकू एवं संबंधित उत्पादों में 10.81 प्रतिशत, वस्त्र में 3.02 प्रतिशत, जूते-चप्पलों में 2.84 प्रतिशत, आवास में 2.83 प्रतिशत, ईंधन और रोशनी में 2.87 प्रतिशत, घरेलू उपकरण एवं सेवा में 2.90 प्रतिशत, स्वास्थ्य में 4.90 प्रतिशत, परिवहन एवं संचार में 11.50 प्रतिशत, शिक्षा में 2.19 प्रतिशत, सौंदर्य प्रसाधन में 12.91 प्रतिशत और अन्य में 12.31 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here