दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः भारत में प्राण घातक कोरोना वायरस से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या करीब सवा 71 लाख हो गई है। देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के 66,732 नये मामले दर्ज किए गए है्ं तथा 816 मरीजों की मौत हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 12 अक्टूबर को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 66, 732 नये मामले दर्ज किए जाने के बाद इस जानलेवा विषाणु की चपेट में आने वाले कुल लोगों की संख्या बढ़कर 71,20,539 हो गई है। वहीं इस दौरान 71,559 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी से निजात पाने वाले लोगों की संख्या अब 61,49,536 हो गई है। देश में इस समय कोरोना के 8,61,853 सक्रिय मामले हैं। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान 816 की मौत होने के बाद इस संक्रमण के कारण अब तक जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,09,150 हो गई है। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की दर 12.10 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी रेट 86.36 तथा मृत्यु दर 1.53 फीसदी है।