बिजनेस डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः यदि आप आईफोन (iPhone) के शौकीन है और ऐपल का एयरपॉड्स (Apple AirPods) खरीदना चाह रहे हैं, तो आपके लिए बढ़िया मौका है। कंपनी भारत में दीवाली ऑफर्स के तहत ऐपल स्टोर पर एयरपॉड्स फ्री में देने जा रही है। कंपनी यह दीवाली ऑफर अगले सप्ताह यानी 17 अक्टूबर से शुरू कर रही है, लेकिन इसके लिए आपको ऐपल का आईफोन-11( Apple iPhone11) खरीदना होगा। जी हां, कंपनीय यह ऑफर आईफोन 11 खरीदने वाले ग्राहकों के लिए ला रही है।
कंपनी ने अब दीवाली ऑफर्स का ऐलान कर दिया है। भारत में त्यौहारी सीजन नजदीक है और इस दौरान कंपनिया देशभर में गैजेट्स और डिवाइसेज सहित अलग-अलग कैटिगरी के प्रॉडक्ट्स पर ऑफर देती हैं। आपको बता दें कि पिछले महीने ही ऐपल स्टोर को भारत में लाइव किया गया है और कंपनी ने अब दीवाली ऑफर्स का ऐलान कर दिया है। भारत में त्यौहारी सीजन नजदीक है। इस दौरान देशभर में गैजेट्स और डिवाइसेज सहित अलग-अलग कैटिगरी के प्रॉडक्ट्स पर ऑफर दिए जाते है।
आप ऐपल के आईफोन 11 स्टोर पर 88,300 रुपये (8,038 रुपये हर महीने ईएमआई) पर खरीदा सकते हैं। लेकिन अगर आप पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करके नया आईफोन 11 लेना चाहते हैं तो आप 49,300 रुपये या 5,802 रुपये हर महीने ईएमआई में ले सकते हैं। आईफोन 11 को 64 जीबी (49,300 रुपये), 128 जीबी (54,600 रुपये) और 256 जीबी (65,100 रुपये) वेरियंट में लॉन्च किया गया है। इन तीनों वेरियंट्स को ईएमआई पर खरीदने का मौका है। आईफोन 11 वाइट, ब्लैक, यलो, पर्पल, ग्रीन और प्रोडक्ट में आता है।
हां यदि आप सिर्फ एयरपॉड्स लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 24,900 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। वायरलेस चार्जिंग केस के साथ एयरपॉड्स 18,990 रुपये में और बिना केस के 14,900 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। इसके अलावा 17 अक्टूबर से कंपनी एयरपॉड्स, ऐपल आईपैड और ऐपल पेंसिल को पर्सनलाइज्ड ऐनग्रेविंग के साथ उपलब्ध भी कराएगी।