संवाददाता

प्रखर प्रहरी

चेन्नईः तमिलनाडु में प्राण घातक कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में शुक्रवार को इस जानलेवा विषाणु के 5185 नये मामले सामने आए और  68 संक्रमित अपनी जान गंवाई।  स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज शाम जारी बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोविड-19 से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या अब  6,46,128 हो गई। वहीं इस महामारी  से मरने वालों की संख्या 10,120 हो गई। इसी अवधि में 5357 मरीज स्वस्थ हुए हैं , जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। राज्य में अब तक 5,91,811 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं।

बुलेटिन के अनुसार राज्य में 24 घंटों में 97,087 नमूनों की जांच की गयी जिसे मिलाकर अब तक 81,41,534 नमूनों की जांच की चुकी है। राज्य में अभी 44,197 सक्रिय मामले हैं। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राजधानी चेन्नई में आज 1288 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जबकि 22 और मरीजों की मौत हुई । चेन्नई में संक्रमण और मौत के आंकड़े क्रमश: 1,79,424 और 3373 हो गये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here