दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः प्राण घातक कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 83,011 लोग ठीक हुए हैंष वहीं इस दौरान 78,524 नये लोग इस जानलेवा विषाणु की चपेट में आए हैं। इस तरह से देश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों में 5,458 की कमी आई है और अब यह घटकर 9,02,425 पर आ गया है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 08 अक्टूबर को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 83, 011 कोरोना मरीज ठीक हुए, जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। देश में अब तक 58,27,704 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान 78,524 नये लोगों के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 68,35,656 हो गया है।
इससे पहले रविवार को 82,259 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए थे जबकि संक्रमण के 75,829 मामले आये थे। इसी तरह सोमवार को रिकवरी और संक्रमण के मामलों की संख्या क्रमश: 76,737 और 74,442 रही। वहीं मंगलवार को 75,787 लोगों ने इस जानलेवा विषाणु को मात, दी थी, जबकि 61,267 नये लोग इसकी चपेट में आए थे। वहीं बुधवार को 82,203 लोग इस महामारी से ठीक हुए थे, जबकि 72,049 नये लोग इसकी चपेट में आए थे।
देश में पिछले 24 घंटों में 971 संक्रमितों की मौत होने के बाद इस महामारी से होने वाली मौतों का आंकड़ा 1,05,526 हो गया है। देश में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 9.07,883 है। देश में इस समय मामलों का प्रतिशत 13.20 और रोगमुक्त होने वालों की दर 85.25 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.54 फीसदी रह गई है।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में पोस्टर वार शुरू हो चुका है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी ने नकली वोट के मुद्दे पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंंद केजरीवाल पर तीखा…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवारप्रवेश साहेब सिंह वर्मा ने गुरुवार को जाट समुदाय…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को झूठ तथा भ्रष्टाचार रूप…
मुंबईः मशहूर फिल्म निर्माता एवं पत्रकार प्रीतीश नंदी का बुधवार को निधन हो गया। वे 73 साल के थे और…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी द्वारा चुनाव आयोग को पत्र लिखने और मिलने का…