दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में इस संक्रमण के 61,267 नये मामले दर्ज किए गए तथा 884 मरीजों की मौत हुई है। देश में पिछले कुछ दिनों से इस जानलेवा विषाणु के दैनिक नये मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। इसलिए अब सवाल ये उठने लगा है कि क्या भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है। हालांकि डब्ल्यूएचओ यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन इस बात से इनकार कर रहा है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक दुनिया के प्रत्येक 10 में से एक व्यक्ति के संक्रमित होने का खतरा है.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 06 अक्टूबर को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान 61, 267 नये मामले दर्ज किए जाने के बाद देश में इस जानलेवा विषाणु की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 66,85,083 हो गई है। वहीं 884 मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 1,03,569 तक पहुंच गया है। देश में इस समय कोरोना के 9,19,023 सक्रिय मामले हैं, जबकि  56,62,491 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं।देश में इस  समय कोरोना के सक्रिय मामलों की दर 13.75 प्रतिशत है। वहीं रिकवरी रेट 84.70 प्रतिशत तथा मृत्यु दर 1.55 फीसदी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here