दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगभग साढ़े 65 लाख हो गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि इसके दैनिक संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है और संक्रमण के नये मामलों की तुलना में इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या अधिक होने के कारण कोविड-19 के संक्रिय मामले घट रहे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना के 75,829 नये मामले दर्ज किए गए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 04 अक्टूबर को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 75,829 नये मामले दर्ज किए गए और इसके साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,49,374 हो गई। वहीं इस दौरान इसके कारण 940 मरीजों की मृत्यु होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,01, 782 हो गया। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 82,259 मरीज ठीक हुए हैं, जिसे मिलाकर अब तक 55,09,966 लोग कोरोना से निजात पा चुके हैं। कोरोना संक्रमण के नये मामलों में कमी आने के कारण सक्रिय मामले 7371 घटकर 93,76,25 हो गये।देश में इस समय कोरोना के 9,37,625 सक्रिय मामले हैं। वहीं 55,09,967 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। देश में कोरोना के संक्रिय मामलों की दर 14.32 प्रतिशत है। वहीं रिकवरी रेट 84,13 प्रतिशत तथा मृत्यु दर 1.55 फीसदी है।