संवाददाता

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः एलजेपी यानी लोक जनशक्ति पार्टी बिहार विधानसभा की 143 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। पार्टी ने राज्य में एनडीए यानी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से अलग होने की घोषणा करते हुए कहा है कि वह बिहार की 143 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी।

हालांकि लोजपा ने स्पष्ट किया है कि बीजेपी के साथ उसका गठबंधन और तालमेल जारी रहेगा। पार्टी ने कहा है कि परिणाम के बाद राज्य में बीजेपी और एलजेपी लोजपा की ही सरकार बनेगी।  पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान के नेतृत्व में आज यहां हुई संसदीय दल की बैठक में इस बाबत निर्णय लिया गया। बैठक के बाद पार्टी के प्रधान महासचिव अब्दुल खालिक ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर और लोकसभा चुनावों में बीजेपी तथा एलजेपी का मजबूत गठबंधन है। राज्य स्तर पर और विधानसभा चुनाव में एनडीए में मौजूद जेडीयू से वैचारिक मतभेदों के कारण एलजेपी ने गठबंधन से अलग चुनाव लड़ने का निर्णय किया है। उन्होंने दावा किया कि चुनाव परिणाम के उपरांत एलजेपी के तमाम जीते हुए विधायक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास मार्ग पर चलेंगे और राज्य में बीजेपी तथा एलजेपी की सरकार बनेगी।  सूत्रों के अनुसार पार्टी राज्य में जेडीयू के खिलाफ अपना उम्मीदवार उतारेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here