संवाददाता

प्रखर प्रहरी

पटनाः बिहार में आरजेडी यानी राष्ट्रीय जनता दल नीत महागठबंधन ने विधानसभा चुनाव के लिए सीटों को लेकर खींचतान आज विराम लग गया। महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों को बंटवारा हो गया। घटक दलों के बीच हुए समझौता के अनुसार आरजेडी 144, कांग्रेस 70 और वामदल 29 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।

आरजेडी नेता तेजस्वी प्रसाद यादव, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह, कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे सहित अन्य दल के अध्यक्ष एवं नेताओं की उपस्थिति में 03 अक्टूबर को यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में महागठबंधन ने सीटों की घोषणा कर दी। आरजेडी अपने कोटे में से झामुमो यानी झारखंड मुक्ति मोर्चा और वीआईपी यानी विकासशील इंसान पार्टी को सीट देगी। वहीं वामदलों के खाते में गई 29 सीटों में से 19 सीट पर सीपीआई-एम)  यानी भारत  कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनिनवाद , छह सीट पर सीपीआई यानी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और चार सीट पर सीपीएम यानी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी उम्मीदवार उतारेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here