संवाददाता

प्रखर प्रहरी

चेन्नईः तमिलनाडु में एक दिन में लगभग  85 हजार सैंपलों की जांच की गई है और इसके साथ ही राज्यों परीक्षण किए गए सैंपलों की संख्या 75 लाख से अधिक हो गई है।  स्वास्थ्य विभाग ने 02 अक्टूबर की शाम बुलेटिन जारी कर बताया कि  पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 84,991 सैंपलों की कोविड-19 की जांच की गई है। इसके बाद राज्य में  अब तक जांच की गई आरटी-पीसीआर की संख्या  75,26,688  हो गई है।

राज्य में इस महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या  आज साढ़े पांच लाख से पार हो गी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में  5603 मरीज स्वस्थ हुए। इसके बाद इस प्राण घातक विषाणु को मात देने वाले लोगों का आंकड़ा  5,52,938 हो गया।   बुलेटिन के मुताबिक 5595 नये मामलों के साथ संक्रमण का आंकड़ा 6,08,885 पर पहुंच गया जबकि 67 और संक्रमितों की मौत के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 9653 हो गई है।  राज्य में कोरोना के  46,294 सक्रिय मामले हैं।राजधानी चेन्नई में आज कोरोना के 1278 नये मामले आये,  जबकि 14 लोगों की इसके कारण मौत हुई।  यहां अब तक 1,70,025 लोग कोरोना की चपेट में आये हैं और 3241 लोग इस बीमारी से अपनी जाव गंवा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here