संवाददाता
प्रखर प्रहरी
हाथरसः उत्तर प्रदेश के हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म तथा पीड़िता की मौत को लेकर सियासी घमासान जारी है। तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ’ब्रायन आज पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ पीड़िता के परिजनों से मिलने के लिए हाथरस जाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इस दौरान पुसिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की में डेरेक जमीन पर गिर गए। हाथरस को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। नेताओं और मीडियाकर्मियों के गांव में प्रवेश करने पर पाबंदी लगा दी गई है।
उधर, तृणमूल की नेता ममता ठाकुर ने आरोप लगाया है कि महिला पुलिसकर्मियों ने हमारे ब्लाउज खींचे और हमारी सांसद प्रतिमा मंडल पर लाठीचार्ज किया, वे नीचे गिर गईं। इन्होंने कहा कि महिला पुलिसकर्मियों के होते हुए पुरुष पुलिसकर्मियों ने हमारी सांसद को छूआ। यह शर्मनाक है।
वहीं वीडियो में हाथरस के डीएम प्रवीण लक्षकार का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पीड़ित परिवार से यह कहते हुए दिख रहे हैं कि मीडिया आज यहां है, कल नहीं रहेगा। आप सरकार की बात मान लीजिए। यह वीडियो वायरल होने के बाद परिवार के किसी भी सदस्य को बाहर नहीं जाने दिया जा रहा। मृतक लड़की के पिता ने इस मामले की जांच सीबीआई यानी केंद्रीय जांच ब्यूरों से कराने की मांग की है। उनका कहना है कि यूपी पुलिस पर अब भरोसा नहीं रहा, हमें मीडिया वालों से नहीं मिलने दे रहे। घर से निकलने पर भी 10 तरह के सवाल किए जा रहे हैं।
आपको बता दें टीएमसी के प्रतिनिधिमंडल से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक अक्टूबर को पीड़ित परिजनों से मुलाकात करने के लिए हाथरस जाने की कोशिश की थी, पुलिस ने इनके काफिले को ग्रेटर नोएडा में रोक दिया था। इसके बाद दोनों कार से उतरकर पैदल ही आगे बढ़ने लगे, लेकिन लगभग ढाई किमी चले ही थे कि इकोटेक-1 थाना इलाके में पुलिस ने दोनों को गिरप्तार कर लिया। इस दौरान पुलिसवाले ने राहुल की कॉलर भी पकड़ी थी और धक्कामुक्की में राहुल जमीन पर गिर गए थे।
क्या है पूरा मामला…
उत्तर प्रदेश में हाथरस जिले के चंदपा इलाके के गांव में 14 सितंबर को चार लोगों ने कथित तौर पर 19 साल की युवती से गैंगरेप किया था। आरोपियों ने युवती की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी और उसकी जीभ भी काट दी थी। दिल्ली के सफदरंज अस्पताल में में इलाज के दौरान पीड़िता की मौत हो गई। पुलिस ने चारों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। पुलिस का दावा है कि दुष्कर्म नहीं हुआ था।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…