संवाददाता
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आज 75 साल के हो गए। उनके जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर तथा अल्प संख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी उन्हें बधाई दी है।
मोदी ने कोविंद को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनकी समृद्ध अंतर्दृष्टि और नीतिगत मामलों में विद्वता देश के लिए बहुत बड़ी संपत्ति बताया। उन्होंने कहा, ” राष्ट्रपति जी को जन्मदिन. की बधाई। उनकी समृद्ध अंतर्दृष्टि में और नीतिगत मामलों में विद्वता देश के लिए बहुत बड़ी संपत्ति है। वह कमजोरों की सेवा में अत्यंत दयालुता से जुटे रहते हैं। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना करता हूं।”
कोविंद का जन्म एक अक्टूबर 1945 में उत्तर प्रदेश के परौख में हुआ था।
Birthday wishes to Rashtrapati Ji. His rich insights and wise understanding of policy matters are great assets for our nation. He is extremely compassionate towards serving the vulnerable. I pray for his good health and long life. @rashtrapatibhvn
— Narendra Modi (@narendramodi) October 1, 2020
वहीं शाह ने अपने शुभकामना संदेश में कहा, “माननीय राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। देश के गरीब और वंचित वर्ग के कल्याण व सशक्तिकरण के प्रति आपका समर्पण हम सभी को प्रेरित करता है। आपकी बुद्धिमत्ता व कौशल से देश को नया बल मिला है। आपके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना करता हूं। ”
माननीय राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। देश के गरीब और वंचित वर्ग के कल्याण व सशक्तिकरण के प्रति आपका समर्पण हम सभी को प्रेरित करता है। आपकी बुद्धिमत्ता व कौशल से देश को नया बल मिला है। आपके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना करता हूँ। @rashtrapatibhvn
— Amit Shah (@AmitShah) October 1, 2020
जावडेकर ने कहा,” माननीय राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपके गरिमामयी व्यवहार ने इस पद की प्रतिष्ठा को और बढ़ाया है ।आपके मार्गदर्शन में देश सदैव ऐसे ही प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहे । “
माननीय राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपके गरिमामयी व्यवहार ने इस पद की प्रतिष्ठा को और बड़ाया है ।आपके मार्गदर्शन में देश सदैव ऐसे ही प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहे ।@rashtrapatibhvn pic.twitter.com/GomfniTdRQ
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) October 1, 2020
वहीं नकवी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा, “भारत के महामहिम राष्ट्रपति आदरणीय राम नाथ कोविंद जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। आपके अच्छे स्वास्थ्य की दुआ। “
भारत के महामहिम राष्ट्रपति आदरणीय राम नाथ कोविंद जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। आपके अच्छे स्वास्थ्य की दुआ ।
Warm birthday greetings to Hon'ble President of India respected Ram Nath Kovind Ji. I pray for your good health. @rashtrapatibhvn pic.twitter.com/yChDM39xfH
— Mukhtar Abbas Naqvi (@naqvimukhtar) October 1, 2020