संवाददाता
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः इस साल दिल्ली समेत पांच राज्यों के किसान पराली के निपटान के लिए आईसीएमआर यानी भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के एक विशेष डिकम्पोजर कैप्सूल का इस्तेमाल करेंगे। यह प्रयास दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण और स्मॉग की समस्या से निजात दिलाने के लिए किए जा रहे हैं। सर्दी के मौसम से पहले दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की समस्या को लेकर मंत्री स्तरीय बैठक में यह फैसला किया गया।
केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावडेकर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के पर्यावरण मंत्री शामिल हुए। वहीं पंजाब की ओर से अतिरिक्त मुख्य सचिव अनूप तिवारी बैठक में मौजूद थे। यह भी तय किया गया कि दिल्ली के 13 हॉटस्पॉट के साथ अन्य राज्यों में भी हॉटस्पॉट पर निगरानी बढ़ाई जायेगी।
बैठक के बाद जावडेकर ने बताया कि आईसीएआर के डिकम्पोजर कैप्सूल का इस साल पांचों राज्यों में परीक्षण किया जायेगा। यदि परिणाम उत्साहवर्द्धक रहे तो अगले साल से बड़े पैमाने पर इसका इस्तेमाल शुरू किया जायेगा। इस कैप्सूल के रसायन से पराली और फसल कटाई के बाद बचे अन्य जैविक अपशिष्टों को खाद में बदला जा सकता है।
आपको बता दें कि पिछले कुछ वर्षों से दिल्ली-एनसीआर को हर साल सर्दी के मौसम में स्मॉग की समस्या का सामना करना पड़ता है। इस स्मॉग के कई कारक हैं। इनमें मौसमीय कारक, निर्माण कार्यों के दौरान बनने वाली धूल और वाहनों से निकलने वाले धुएं के अलावा आसपास के राज्यों में किसानों द्वारा फसल कटाई के बाद पराली को खेत में जलाने से उठने वाला धुआं एक बड़ा कारण है।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में पोस्टर वार शुरू हो चुका है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी ने नकली वोट के मुद्दे पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंंद केजरीवाल पर तीखा…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवारप्रवेश साहेब सिंह वर्मा ने गुरुवार को जाट समुदाय…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को झूठ तथा भ्रष्टाचार रूप…
मुंबईः मशहूर फिल्म निर्माता एवं पत्रकार प्रीतीश नंदी का बुधवार को निधन हो गया। वे 73 साल के थे और…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी द्वारा चुनाव आयोग को पत्र लिखने और मिलने का…