संवाददाता
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः सरकार कर्ज के बोझ तले दबी सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया को चालू वित्त वर्ष में 810 करोड़ रुपये की सहायता देगी। इस बात की जानकारी नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक अक्टूबर को दी। मंत्रालय ने बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 में एयर इंडिया को अनुदान सहायता के रूप में 810.23 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा एयर इंडिया एसेट्स होल्डिंग लिमिटेड को भी 2205 करोड़ रुपये का अनुदान दिया जाएगा।
एयर इंडिया का कुछ कर्ज एयर इंडिया सैट्स होल्डिंग लिमिटेड के नाम से विशेष कंपनी बनाकर उसे स्थानांतरित किया गया है। इस कर्ज को उतारने के लिए कंपनी एयर इंडिया की परिसंपत्तियों की बिक्री और सरकारी सहायता पर निर्भर है। इसके अलावा चालू वित्त वर्ष में क्षेत्रीय संपर्क योजना यानी ‘उड़ान’ के लिए 395.17 करोड रुपये के अनुदान की व्यवस्था की गई है। इस योजना की शुरुआत छोटे शहरों को विमान नेटवर्क से जोड़ने के लिए की गई थी सरकार ने दूरी के हिसाब से अधिकतम किराया तय कर दिया है। इससे विमान सेवा कंपनी को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए उसे क्षतिपूर्ति राशि दी जाती है।