बिजनेस डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः देश में आज डीजल की कीमत में नौ से 11 पैसे प्रति लीटर की कमी हुई है,. जबकि पेट्रोल का दाम लगातार नौवें दिन स्थिर रहा। 30 सितंबर को दोनों ईंधनों की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ था। डीजल सितंबर माह में 2.94 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ था। इसकी मुख्य वजह कोरोना वायरस के कारण वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल की मांग में बढ़ोतरी नहीं होना है।

तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल के अनुसार आज दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहास जबकि डीजल दस पैसे घटकर 70.63 रुपये प्रति लीटर रह गया। वहीं वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 87.74 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा जबकि डीजल 11 पैसे सस्ता हुआ और भाव 76.93 रुपये प्रति लीटर रहा। पेट्रोल कोलकाता में 82.59 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रहा जबकि डीजल 10 पैसे कम होकर 74.05 रुपये प्रति लीटर रहा। वहीं चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 84.14 रुपये प्रति लीटर पर टिकी रही और डीजल नौ पैसे घटकर 76.01 रुपये प्रति लीटर रह गया। आईओसीएल के अनुसार देश के चार बड़े महानगरों पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार है। (कीमत रुपये प्रति लीटर में….
शहर             डीजल        पेट्रोल
दिल्ली           70.53          81.06
मुंबई             76.93          87.74
कोलकाता     74.05          82.59
चेन्नई             76.01          84.14

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here