बिजनेस डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः टाटा अल्ट्रॉज से अपनी गैराज की शोभा बढ़ाने की सोच रहे लोगों की इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली है। टाटा मोटर्स जल्द ही भारतीय बाजार है। अपनी पॉप्युलर हैचबैक कार टाटा अल्ट्रॉज  का टर्बो पेट्रोल वर्जन उतारने जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस कार का यह नया वर्जन फेस्टिवल सीजन के दौरान लॉन्च कर सकती है। ग्राहकों के बीच आने से पहले इस कार के फीचर और स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं, जिसे हम आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं।

पावर एवं इंजन…
अल्ट्रॉज के टर्बो वेरियंट में 1.2 लीटर 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 108बीएचपी पावर और 140एनएम टॉर्क जेनेरेट करेगा। इस कार में दोनों फ्रंट वील में फाइव स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से पावर ट्रांसफर होगी। इसके अलावा यह कार ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ भी आ सकती है। टर्बो पेट्रोल इंजन वाली अल्ट्रॉज को जेनेवा मोटर शो में देखा गया था। इसके बाद से ही फैंस इस कार का इंतजार कर रहे हैं। ज्यादा पावरफुल इंजन वाली अल्ट्रॉज इस सेगमेंट में राइवल्स को काफी कॉम्पटिशन देने वाली है।

वर्तमानसमय में अल्ट्रॉज 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर नेचुरली ऐस्परेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन ऑप्शन में आती है। पेट्रोल इंजन 85बीएचपी की पावर और 113एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, डीजल इंजन 89बीएचपी की पावर और 200एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता है। मारुति बलेनो और ह्यूंदै आई20 जैसी कारों की टक्कर में बाजार में उतारी गई टाटा अल्ट्रॉज 5 वेरियंट में आती है, जिनमें एक्सई. एक्सएम, एक्टी, एक्सजेड़ और एक्सजेड़ (ओ) शामिल हैं। कंपनी हर वेरियंट के लिए खास कस्टमाइजेशन पैकेज भी ऑफर करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here