संवादादाता
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कृषि संबंधी कानून को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार ने यह कानून लाकर किसानों के लिए मौत का फरमान जारी किया है।
राहुल ने 28 सितंबर को ट्वीट कर कहा, “ कृषि संबंधी कानून हमारे किसानों के लिए मौत का फरमान हैं। उनकी आवाज संसद और संसद के बाहर दोनों जगह दबाई गयी। यह प्रमाण है कि भारत में लोकतंत्र खत्म हो गया है।” इसके साथ ही उन्होंने एक अखबार में छपी एक खबर भी पोस्ट की है जिसमें कहा गया है कि राज्यसभा के उपसभापति कहते हैं कि विधेयक को पारित करते समय जब मत विभाजन की मांग की गई तो विपक्ष अपनी सीटों पर नहीं था लेकिन राज्यसभा टीवी की तस्वीरें कुछ और ही दिखा रही है।