दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। भारत में इस प्राण घातक विषाणु से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या पौने 61 लाख हो गई है। देश के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के 82,170 नये मामले दर्ज किए गए तथा 1,039 मरीजों की मौत हुई हैं। 
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 82170 नये मामले दर्ज किए जाने के बाद संक्रमितों की संख्या अब 60,74,703 हो गई है। वहीं 1039 मरीजों की मौत होने के कारण मृतकों का आकड़ा 95542 हो गया है। देश में इस समय कोरोना के 9,62,640 सक्रिय मामले हैं तथा 5,01,6521 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की दर 15.85 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी रेट 82.58 तथा मृत्यु दर 1.57 फीसदी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here