संवाददाता

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 60 लाख के पास पहुंच गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि देश में पिछले 24 घंटों के दौरान इस महामारी से निजात पाने वाले लोगों की संख्या इस जानलेवा विषाणु की चपेट में आने वाले नये लोगों की संख्या से अधिक रही, जिसके कारण देश में इसके सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 27 सितंबर को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में 92043 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके बाद देशभर में अब तक कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 49,41,628 हो गई है। संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों की संख्या में 4,567 की कमी आई है और अब यह 9,56,402 रह गयी है। शनिवार को 93,420 लोग संक्रमणमुक्त हुए थे जिससे सक्रिय मामले 9,147 कम हो गये थे।

वहीं देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 88,600 नये मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 59,92,533 पर पहुंच गया। इस अवधि में 1,124 मरीजों की मौत होने से मृतकों की आंकड़ा  94,503 हो गयी है। देश में सक्रिय मामले 15.96 पर पहुंच गया। देश में कोरोना मृत्यु दर 1.58 फीसदी रह गये हैं जबकि, रोगमुक्त होने वालों की दर 82.46 प्रतिशत हो गयी है। वहीं इसके सक्रिय मामलों की दर 15.96 फीसदी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here