संवाददाता
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में 93,420 लोग कोरोना वायरस से मुक्त हुए हैं। इसके साथ ही एक अच्छी खबर यह भी है कि देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की तुलना में इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या पांच गुना अधिक हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने 26 सितंबर को बताया कि कोरोना वायरस को मात देने वाले लोगों की अब बढ़कर 48,49,584 हो गऊ है जबकि देश में संक्रमण के कुल सक्रिय मामले 9,60,969 है।
मंत्रालय ने बताया कि केंद्र सरकार की टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट की रणनीति के कारण कोरोना के खिलाफ जंग में उत्साहवर्द्धक परिणाम सामने आ रहे हैं। राज्य तथा केंद्र शासित प्रदशों की सरकारें बड़े पैमाने पर कोरोना टेस्ट कर रही हैं, जिससे संक्रमण के पोजिटिव मामलों का जल्द पता लग जा रहा है। इससे पोजिटिव मामलों के संपर्क में आये लोगों की ट्रैकिंग और सर्विलांस प्रभावी रूप से हो पाता है, जिससे संक्रमण के प्रसार को रोकने में मदद मिलती है।
केंद्र सरकार ने इसके अलावा होम आइसोलेशन में रहने वाले तथा अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमितों को समुचित गुणवत्तापूर्ण तथा एक समान उपचार मुहैया कराने के लिए मानक देखभाल प्रोटोकॉल भी जारी किया है। समय -समय पर इस प्रोटोकॉल को वस्तुस्थिति के अनुसार अद्यतन भी किया जाता है। केंद्र इसके अलावा राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को प्रौद्योगिकी और आर्थिक मदद के अलावा संसाधन भी मुहैया करा रही है ताकि कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में उनकी मदद की जा सके।
मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना रिकवरी दर फिलहाल 82.14 प्रतिशत हो गयी है और देश के 24 राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं, जहां पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमणमुक्त हुए व्यक्तियों की संख्या इस दौरान सामने आये संक्रमण के नये मामले से अधिक है।
कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान मुक्त होने वाले व्यक्तियों में से 73 प्रतिशत व्यक्ति देश के 10 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेश के हैं। इस अवधि में महाराष्ट्र में सर्वाधिक 19,592, आंध्रप्रदेश में 8,695, छत्तीसगढ़ में 8,027, उत्तर प्रदेश में 6,075, कर्नाटक में 5,644, तमिलनाडु में 5,626, ओडिशा में 4,388, दिल्ली में 4,061, केरल में 3,481 और पश्चिम बंगाल में 2,978 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए।
दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की उम्र में गुरुवार (26 दिसंबर) को दिल्ली के AIIMS में…
दिल्ली: अर्थशास्त्र का योद्धा...एक ऐसा योद्धा जिसकी जुबान, नहीं बल्कि कलम चलती थी। जी हां हम बात कर रहे हैं…
दिल्लीः पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष…
दिल्लीः पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया। वे 92 साल के थे। उन्होंने गुरुवार रात …
दिल्लीः पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अब हमारे बीच नहीं रहे। उनका 92 साल की उम्र में गुरुवार को दिल्ली के…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी…