Subscribe for notification
ट्रेंड्स

फिटनेस का मोदी मंत्रः फिटनेस की डोज़, आधा घंटा रोज, थोड़े से नियम से और थोड़े से परिश्रम से आप हमेशा स्वस्थ रह सकते हैं

दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देशवासियों को फिटनेस का नया मंत्र दिया। उन्होंने फिट इंडिया आंदोलन के एक साल पूरे होने पर देशवासियों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा, “फिटनेस की डोज़, आधा घंटा रोज। ” उन्होंने कहा कि फिट इंडिया मूवमेंट ने अपना एक साल एक ऐसे समय में पूरा किया है, जिसमें से करीब-करीब छह महीने अनेक प्रकार के प्रतिबंधों के बीच हमें गुजारा करना पड़ा है। फिट इंडिया मूवमेंट ने अपने प्रभाव और प्रासंगिकता को इस कोरोना काल में सिद्ध करके दिखाया है। वाकई, फिट रहना उतना मुश्किल काम नहीं है, जितना कुछ लोगों को लगता है। थोड़े से नियम से और थोड़े से परिश्रम से आप हमेशा स्वस्थ रह सकते हैं। फिटनेस की डोज़, आधा घंटा रोज, इस मंत्र में सभी का स्वास्थ्य और सभी का सुख छिपा हुआ है। फिर चाहे योग हो या बैडमिंटन, टेनिस हो या फुटबाल, कराटे हो या कबड्डी, जो भी आपको पसंद आए, कम से कम 30 मिनट रोज़ कीजिये। अभी हमने देखा, युवा मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय ने मिलकर फिटनेस प्रोटोकॉल भी जारी किया है।”

उन्होंने कहा कि आज देश को प्रेरणा देनेवाले ऐसे सात महानुभावों का भी मैं विशेष रूप से आभार व्‍यक्‍त करता हूं क्‍योंकि आपने समय निकाला और आपके खुद के अनुभवों को बताया। आपने फ़िट्नेस के भिन्न-भिन्न आयामों पर खुद के जो अपने अनुभव  शेयर किए वो निश्चित रूप से देश की हर पीढ़ी को बहुत ही लाभकारी होंगे, ऐसा मुझे लगता है। आज की यह चर्चा हर आयु वर्ग के लिए और भिन्न- भिन्न रूचि रखने वालों के लिए भी बहुत ही  उपयोगी होगी। फिट इंडिया मूवमेंट की पहली वर्षगांठ पर मैं सभी देशवासियों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं। उन्होंने कहा, “ देश में हेल्थ और फिटनेस  को लेकर निरंतर जागरूकता बढ़ रही है और गतिविधियां  भी बढ़ी हैं। मुझे खुशी है कि योग, आसन, व्यायाम, वॉकिंग, रनिंग, स्‍वीमिंग, खाने की अच्छी आदतें, अच्छी जीवन शैली , अब ये हमारी स्वाभाविक जागरूकता का हिस्सा बन रहा है।”

पीएम ने कहा, “आज दुनियाभर में फिटनेस  को लेकर जागरूकता है। डब्यूएचओ यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन ने खाने, शारीरिक गतिविधि और स्वास्थ्य को लेकर वैश्विक रणनीति बनायी है।  शारीरिक गतिविधियों पर वैश्विक सिफारिशें भी जारी की हैं। आज दुनिया के अनेक देशों ने फिटनेस को लेकर नए लक्ष्य बनाए हैं और उन पर अनेक मोर्चों पर वो काम कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, ब्रिटेन, अमेरिका ऐसे अनेक देशों में इस समय बड़े पैमाने पर फिटनेस अभियान चल रहा है कि उनके ज्यादा से ज्यादा नागरिक रोजाना शारीरिक गतिविधि करें और शारीरिक गतिविधि के रूटीन से जुड़ें।” उन्होंने कहा कि  हमारे आयुर्विज्ञान शास्त्रों में कहा गया है- सर्व प्राणि भृताम् नित्यम्, आयुः युक्तिम् अपेक्षते। दैवे पुरुषा कारे च, स्थितम् हि अस्य बला बलम्। अर्थात, संसार में श्रम, सफलता, भाग्य, सब कुछ आरोग्य पर ही निर्भर करता है। स्वास्थ्य है, तभी भाग्य है, तभी सफलता है। जब हम नियमित रूप से व्यायाम करते हैं, खुद को फिट और मजबूत रखते हैं। एक भावना जागती है कि हां  हम स्वयं के निर्माता हैं। एक आत्मविश्वास आता है। व्यक्ति का यही आत्मविश्वास उसको जीवन के अलग अलग क्षेत्रों में भी सफलता दिलाता है। यही बात परिवार, समाज और देश पर भी लागू है। एक परिवार जो एक साथ खेलता है, एक साथ फिट भी रहता है।

उन्होंने  कहा, “इस महामारी के दौरान कई परिवारों ने यह प्रयोग करके देखा है। साथ में खेले, साथ में योग-प्राणायाम किया, एक्सरसाइज की, मिलकर पसीना बहाया। अनुभव यह आया कि यह फिजिकल  फिटनेस  के लिए तो उपयोगी बना ही लेकिन उसका एक और बाई प्रोडक्ट के रूप में भावुक जुड़ाव , बेहतर समझ, आपसी सहयोग जैसी अनेक बातें भी परिवार की एक ताकत बन गई। सहजता से उभर करके आई। आम तौर ये भी देखने में आता है कि कोई भी अच्छी आदत होती है, उसे हमारे माता-पिता ही हमें सिखाते हैं। लेकिन फिटनेस के मामले में अब थोड़ा उल्टा हो रहा है। अब युवा ही पहल ले रहे हैं और माता-पिता को भी एक्सरसाइज करने, खेलने के लिए प्रेरित करते हैं।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “मन चंगा तो कठौती में गंगा। ये संदेश आध्यात्मिक और सामाजिक रूप से तो महत्वपूर्ण है ही, लेकिन इसके और भी गहरे निहितार्थ भी हैं जो हमारी डेली लाइफ के लिए बहुत जरूरी है। इसका एक ये भी मतलब है कि हमारा मानसिक स्वास्थ्य भी बहुत महत्वपूर्ण  है। यानि साउंड माइंड इज इन ए साउंड बॉडी, इसका उल्टा भी उतना ही सही है। जब हमारा मन चंगा होता है, स्वस्थ होता है तो ही शरीर भी स्वस्थ रहता हैं और अभी चर्चा में आया था कि मन को स्वस्थ रखने की एक धारणा है, मन को विस्तार देना। संकुचित “मैं” से आगे बढ़कर जब व्यक्ति परिवार, समाज और देश को अपना ही विस्तार मानता है उनके लिए काम करता है तो उसमें एक आत्मविश्वास आता है, मेंटली स्ट्रांग बनने के लिए ये एक बड़ी जड़ी-बूटी का काम करता है। इसीलिये स्वामी विवेकानंद ने कहा था-“ताकत जीवन है, कमजोर मौत है। विस्तार जीवन है, संकुचन मौत है।”

उन्होंने कहा , “आज कल लोगों से, समाज से, देश से जुड़ने और जुड़े रहने के लिए तरीकों की, माध्यमों की कमी तो बिल्‍कुल नहीं है, भरपूर अवसर है। प्रेरणा के लिये हमारे आस पास ही कई उदाहरण मिल जाएंगे। आज जिन सात महानुभावों को सुना, इससे बड़ी प्रेरणा क्‍या होती है, हमें बस इतना करना है कि अपनी रूचि के अनुसार कुछ चीज़ों को चुनना है और उसे नियमितता से करना है। मैं देशवासियों से आग्रह करूंगा, हर पीढ़ी के महानुभावों से आग्रह करूंगा कि तय कीजिए कि आप दूसरों की कैसे मदद करेंगे, क्या देंगे – अपना समय, अपनी जानकारी, अपना कौशल, शारीरिक मदद, कुछ भी लेकिन कीजिए ज़रूर कीजिए।”

General Desk

Recent Posts

31 दिसंबर को कनॉट प्लेस में रात आठ बजे के बाद वाहनों की नो इंट्री, दिल्ली पुलिस ने जारी की एजवाइजरी

दिल्लीः अगर आप दिल्ली के दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस में नये साल का जश्न मनाने की सोच रहे…

51 minutes ago

चुनाव जीतने के लिए फर्जी योजना के प्रचार के साथ फर्जी वोटर बनवा रही है दिल्ली सरकारः सचदेवा

संवाददाताः बीजेपी ने शनिवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद और प्रदेश सरकार पर तीखा प्रहार किया और उन पर…

2 hours ago

महिला सम्मान योजना की जांच कराने के एलजी के आदेश का बीजेपी ने किया स्वागत, सचदेवा बोले…महिलाओं के साथ साइबर अपराध होता है, तो केजरीवाल होंगे जिम्मेदार

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी महिला सम्मान योजना को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल के आदेश का स्वागत किया है।…

3 hours ago

केजरीवाल की राजनीतिक मनःस्थिति की खुली पोल, यमुना की सफाई पर नहीं दिया कभी ध्यानः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने शनिवार को यमुना नदी की सफाई…

4 hours ago

पंच तत्व में विलीन हुए भारत में आर्थिक सुधारों के जनक, निगम बोध घाट पर हुए डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार

दिल्लीः पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (92) का अंतिम संस्कार पूरे शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ किया गया। दो…

4 hours ago

शीश महल के कब्र में दफन होगी AAP, केजरीवाल बताएं बंगले का काला सचः विजेंद्र

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास रिनोवेशन पर हुए खर्च को लेकर हमलावर…

5 hours ago