दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः कृषि से संबंधित विधेयकों के विरोध में हंगामा करने पर राज्यसभा से निलंबित विपक्षी दलों के आठ सांसद रातभर संसद भवन परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने धरने पर बैठे रहे। सांसदों का धरना अब भी जारी है। कई नेताओं का कहना है कि इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब संसद परिसर में रातभर प्रदर्शन चला हो। हालांकि, विधानसभाओं में ऐसा होता रहा है। इस बीच संसद परिसर में धरना दे रहे सांसदों के लिए राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश आज सुबह की चाय लेकर पहुंचे, लेकिन सांसदों ने उनकी चाय पीने से मना कर दिया।
आपको बता दें कि इन सांसदों ने रविवार को कृषि बिलों के विरोध में राज्यसभा में हंगामा किया था। सदन की रूलबुक फाड़ दी और माइक तोड़ने की कोशिश भी की थी। उपसभापति हरिवंश से असंसदीय व्यवहार करने के कारण ही इन सांसदों को निलंबित किया गया है।
हरिवंश जी से हमें प्रेरणा मिलती हैः मोदी
उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश की प्रशंसा की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “हरिवंश जी उन लोगों के लिए चाय लेकर पहुंचे, जिन्होंने कुछ दिन पहले उन पर हमला किया, उन्हें बेइज्जत किया। इससे पता चलता है कि हरिवंश जी कितने विनम्र और बड़े दिल वाले हैं। मैं देश की जनता के साथ उन्हें बधाई देता हूं।”
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा “बिहार की महान धरती सदियों से हमें लोकतंत्र के मूल्यों की सीख दे रही है। इस खूबसूरत परंपरा को आगे बढ़ाते हुए बिहार के सांसदों और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश जी हमें प्रेरणा दे रहे हैं। आज सुबह उन्होंने जो किया, उससे लोकतंत्र से प्यार करने वाले हर आदमी को गर्व होगा।”
हरिवंश भी रखेंगे 24 घंटे का उपवास
राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश भी 24 घंटे का उपवास रखेंगे। उन्होंने इस संबंध में राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने चिट्ठी में सदन के विपक्ष के रवैए से हुए अपमान पर दुख जताया है और इसके विरोध में उन्होंने 24 घंटे का उपवास रखने की घोषणा की है।
दिल्ली आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। हिंदू पंचाग के अनुसार आज के दिन तुलसी विवाह…
मुंबईः महाराष्ट्र के यवतमाल में चुनाव आयोग के अधिकारी ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिवसेना (UBT) के मुखिया उद्धव…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में जस्टिस संजीव खन्ना…
मुंबईः विधानसभा चुनाव के बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं बीजेपी-शिवसेना गठबंधन महायुति में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार समूह)…
वाशिंगटन/मास्कोः अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम आ चुके हैं और पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प…
दिल्लीः 50वें चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ दो दिन बाद यानी 10 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। इससे पहले गुरुवार…