दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का पता लगाने के लिए किए जा रहे प्रयास के तहत देश में अब तक साढ़े छह करोड़ से ज्यादा लोगों की कोविड-19 की जांच की जा चुकी है। यह जानकारी आईसीएमआर यानी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद आज दी है।
आईसीएमआर की ओर से 22 सितंबर को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में 21 सितंबर को कोरोना वायरस के 9, 33, 185 सैंपलों की जांच की गई। इसके साथ ही देश में अब तक जांच की गई सैंपलों की संख्या 6, 53, 25, 779 हो गई। इसके पहले 20 सितंबर को एक दिन में रिकार्ड 12, 06, 806 सैंपलों की जांच की गई थी। देश में कोरोना वायरस का पहला मामला 30 जनवरी को सामने आया था और छह अप्रैल तक जांच की संख्या महज दस हजार थी। इसके बाद वायरस के मामले बढ़ने के साथ ही नमूनों की जांच में भी तेजी आई। सात जुलाई को नमूनों की जांच यह संख्या एक करोड़ को छू गई। वहीं 17 सितंबर को छह करोड़ का आंकड़ा पर कर लिया।