दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः कृषि संबंधि विधेयक के दौरान हंगामा करने को लेकर पूरे सत्र के लिए निलंबित होने वाले सांसद संसद भवन परिसर में धरना पर बैठ गए है। इन सांसदों ने पूरी रात संसद भवन परिसर में धरना देते हुए गुजारने का फैसला किया है। प्रदर्शनकारी सांसद गाना गाकर सभापति एम. वेंकैया नायडू के फैसले का विरोध कर रहे हैं।
पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित सांसद डेरेक ओ’ब्रायन, राजीव सातव, संजय सिंह, केके रागेश, रिपुन बोरा, डोला सेन, सैयद नजीर हुसैन और इलामारन करीम संसद परिसर स्थित गांधी प्रतिमा के सामने रात भर धरना देंगे। प्रदर्शनकारी सांसद गाना गाकर अपने निलंबन के फैसले पर विरोध जताते दिखे।
इससे पहले कृषि संबंधित विधेयक को लेकर मानसून सत्र के नौवें दिन यानी सोमवार को भी लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआा। राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सभापति वेंकैया नायडू ने सोमवार को आठ विपक्षी सांसदों को सदन की कार्यवाही से पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया। इस बीच, कांग्रेस समेत 18 विपक्षी पार्टियों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर बिलों पर साइन नहीं करने की अपील की।
उधर, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने सोमवार देर शाम निलंबित सांसदों मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कृषि से संबंधित दो विधेयक रविवार को बिना मतदान के पास कर दिया, जबकि विपक्षी सांसद विरोध कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार और उपसभापति गलत थे, जबकि विपक्ष के सांसदों को सजा दी गई। उन्होंने कहा कि सांसदों ने न उपसभापति को और न ही मार्शल को हाथ लगाया। फिर भी उन्हें सजा दी गई।
आपको बता दें कि कृषि से संबंधित दो विधेयक रविवार को राज्यसभा में पास हुए थे। इन विधेयकों पर चर्चा के दौरान इन विपक्षी सांसदों ने वेल में आकर नारेबाजी और हंगामा किया था। साथ ही उपसभापति हरिवंश का माइक निकालने की कोशिश की थी।
कांग्रेस सहित 18 पार्टियों के नेताओं ने की राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की मांग
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भारतीय रेलवे के 101 अधिकारी शनिवार को 69वें अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार 2024 से…
मुंबईः अभिनेता राम कपूर ने अपने स्वास्थ्य में गजब का सुधार किया है। उन्होंने अपना वजन 42 किलो घटा लिया…
जयपुरः राजस्थान की राजधानी जयपुर के भांकरोटा इलाके में एक पेट्रोल पंप पर एक सीएनजी टैंकर फट गया, जिससे पांच…
दिल्लीः संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुई धक्का-मुक्की को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत…
दिल्लीः अमेरिका में फेडरल रिजर्व के ब्याज में कटौती का असर भारतीय सर्राफा बाजार पर देखने को मिल रहा। इसके…
दिल्लीः संसद परिसर में गुरुवार सुबह सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की के दौरान ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी…