बिजनेस डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः आगामी आठ नंबर से बिहार के दरभंगा हवाई अड्डे से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए उड़ानें शुरू होंगी। इन मार्गों पर विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट उड़ान शुरू करेगी। इसके लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। आपको बता दें सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना ‘उड़ान’ के तहत एयरलाइंस को इन मार्गों का आवंटन किया गया था।
स्पाइसजेट ने आज बताया कि सभी मार्गों पर एक तरफ का आमंत्रण किराया 3,799 रुपये से शुरू होगा जिसमें सभी कर एवं शुल्क शामिल होंगे। दरभंगा एयरलाइन के नेटवर्क में शामिल होने वाला 55वां घरेलू गंतव्य है। इन मार्गों पर बोइंग 737-800 विमानों का परिचालन किया जायेगा। दरभंगा बिहार का पांचवा सबसे बड़ा शहर है और मिथलांचल क्षेत्र का केंद्र है। यहाँ से उड़ान शुरू होने से मुजफ्फरपुर, मधुबनी, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, चंपारण, सहरसा और पूर्णिया जिलों के लोगों को भी लाभ होगा जिन्हें अभी हवाई यात्रा के लिए पटना जाना पड़ता है।