दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 53 लाख के पार पहुंच गई है। देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटे के दौरान इस संक्रमण के 93,337 नये मामले दर्ज किए गए हैं तथा इस दौरान इस जानलेवा विषाणु के कारण 1,247 मरीजों की मौत हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 19 सितंबर को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक 53,08,015 लोग इस महामारी की चपेट में आए है् तथा 85619 लोगों की इस प्राण घातक विषाणु के कारण जान गई है। देश में इस समय कोविड-19 के 10,13,964 सक्रिय मामले हैं। वहीं 42,08,432 लोग अब तक इस महामारी से निजात पाने में कामयाब हुए हैं। देश में कोरोना के संक्रिय मामले की दर 19.10 है, जबकि रिकवरी रेट 79.28 तथा मृत्यु दर 1.61 फीसदी है।