बिजनेस डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः यदि आप कार खरीदने का विचार रहे हैं, तो स्कोडा टीएसआई के ऑटोमेटिक वेरियंट पर विचार कर सकते हैं। स्कोडा ऑटो ने 17 सितंबर को स्कोडा टीएसआई के ऑटोमेटिक वेरियंट को लॉन्च किया। ऑटोमेटिक ऑप्शन छह स्पीड टॉर्क कन्वर्टर यूनिट के साथ आया है। यह राइडर प्लस और इससे ऊपर के वेरियंट में उपलब्ध होगा। यह 1.0 लीटर टीएसआई इंजन से शक्तिशाली है और इसकी बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। कंपनी ने इसकी टोकन अमाउंट 25,000 रुपये रखी है।इसकी कीमत 9.49 लाख से 13.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) है।
स्कोडा रैपिड के ऑटोमेटिक वेरियंट की डिलीवरी 18 सितंबर से शुरू होगी। यदि इसके अगर अलग-अलग वेरियंट के एक्स-शोरूम प्राइस की बात करें तो काइडर प्लस के ऑटोमेटिक वेरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 9.49 लाख रुपये होगी। वहीं, एंबिशन के ऑटोमैटिक वेरियंट का एक्स-शोरूम दाम 11.29 लाख रुपये होगा, जबकि, ओनिक्स और स्टाइल के ऑटोमैटिक वेरियंट्स की कीमत क्रमशः 11.49 लाख और 12.99 लाख रुपये होगी। वहीं मोंटे कार्लो के ऑटोमेटिक वेरियंट का एक्स-शोरूम प्राइस 13.29 लाख रुपये होगा।
नई स्कोडा रैपिड ऑटोमेटिक में 1.0 लीटर थ्री-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है, जो कि 5,000-5,500 आरपीएम पर 109 एचपी का पावर और 1,750-4,000 आरपीएम पर 179 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर से पेयर्ड है। स्कोडा के अनुसार पिछली जेनरेशन वाले मॉडल के मुकाबले 2020 मॉडल पांच प्रतिशत ज्यादा पावरफुल है। साथ ही, इसके टॉर्क आउटपुट में 14 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
इसके अलावा, नई रैपिड में 16.24 किलोमीटर प्रति लीटर की फ्यूल इफीशिएंसी का दावा किया गया है, जो कि पिछले मॉडल के मुकाबले 9 फीसदी ज्यादा है।इसके टॉर्क आउटपुट में 14 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा कंपनी ने नई रैपिड में 16.24 किलोमीटर प्रति लीटर की फ्यूल इफीशिएंसी का दावा किया है, जो कि पिछले मॉडल के मुकाबले नौ फीसदी ज्यादा है।