संवाददाता
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 70 साल के हो गए। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित विभिन्न दलों के नेताओं ने मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है और उनकी लंबी उम्र की कामना की है।
राष्ट्रपति कोविंद ने ट्विटर पर अपने शुभकामना संदेश में लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। आपने भारत के जीवन-मूल्यों व लोकतांत्रिक परंपरा में निष्ठा का आदर्श प्रस्तुत किया है। मेरी शुभेच्छा और प्रार्थना है कि ईश्वर आपको सदा स्वस्थ व सानन्द रखे तथा राष्ट्र को आपकी अमूल्य सेवाएं प्राप्त होती रहें।”
प्रधानमंत्री @narendramodi जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। आपने भारत के जीवन-मूल्यों व लोकतांत्रिक परंपरा में निष्ठा का आदर्श प्रस्तुत किया है। मेरी शुभेच्छा और प्रार्थना है कि ईश्वर आपको सदा स्वस्थ व सानन्द रखे तथा राष्ट्र को आपकी अमूल्य सेवाएं प्राप्त होती रहें।
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 17, 2020
वहीं वेंकैया ने पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर ट्वीट कर कहा कि मैं आपको देश की नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए आपके अथक प्रयासों के लिए बधाई देता हूं। जन्मदिन पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं स्वीकार करें।
प्रिय श्री नरेन्द्र भाई, जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!#NarendraModiBirthday pic.twitter.com/mnWy92SxD1
— Vice President of India (@VPSecretariat) September 17, 2020
गृहमंत्री शाह ने मोदी को बधाई देते हुए ट्वीट किया, “राष्ट्रसेवा और गरीब कल्याण के प्रति समर्पित देश के सर्वप्रिय नेता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। मोदी जी के रूप में देश को एक ऐसा नेतृत्व मिला है जिसने लोक-कल्याणकारी नीतियों से वंचित वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा और एक मजबूत भारत की नींव रखी।”
श्री शाह ने आगे लिखा,”दशकों से अपने अधिकारों से वंचित देश के गरीबों को घर, बिजली, बैंक खाता और शौचालय देना हो या उज्ज्वला योजना से गरीब माताओं के घर गैस पहुंचाकर उन्हें सम्मानपूर्ण जीवन देना हो, यह सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के अटूट संकल्प और मजबूत इच्छाशक्ति से ही सम्भव हो पाया है।”
शाह ने प्रधानमंत्री के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए एक अन्य ट्वीट में कहा,”एक मजबूत, सुरक्षित, आत्मनिर्भर भारत के लिए अपने जीवन का क्षण-क्षण खपा देने वाले ऐसे महान नेता नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मां भारती की सेवा करने का अवसर मिलना बहुत ही सौभाग्य की बात है। मैं देश के करोड़ों लोगों के साथ मोदी जी के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना करता हूँ।”
राष्ट्रसेवा और गरीब कल्याण के प्रति समर्पित देश के सर्वप्रिय नेता प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं।
मोदी जी के रूप में देश को एक ऐसा नेतृत्व मिला है जिसने लोक-कल्याणकारी नीतियों से वंचित वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा और एक मजबूत भारत की नींव रखी।
— Amit Shah (@AmitShah) September 17, 2020
कांग्रेस नेता राहुल ने ट्विटर पर अपने शुभकामना संदेश में लिखा, ” श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं।”
Wishing PM Narendra Modi ji a happy birthday.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 17, 2020
वहीं केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा,” आपको जन्मदिन की बहुत बधाई। मैं आपके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं।”
.@narendramodi Wishing you a very happy birthday Sir. I pray for your long and healthy life.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 17, 2020