दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः भारत में प्राण घातक कोरोना वायरस का प्रकोप चरम पर है। देश के विभिन्न हिस्सों में 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के रिकॉर्ड 97,894 नये मामले दर्ज किए गए और इसके साथ ही देश में इस जानलेवा विषाणु से अब तक प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 51 लाख के पार पहुंच गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 17 सितंबर को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक 5118254 कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान 1,132 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आकंड़ा 83198 तक पहुंच गया है। देश में इस समय कोरोना के 10,09,976 सक्रिय मामले हैं। वहीं अब तक 40,25,080 लोग इस जानलेवा विषाणु को मात देने में कामयाब हुए हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की दर 19.73 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी रेट 78.64 प्रतिशत तथा मृत्यु दर 1.63 फीसदी है।