इंटरटेनमेंट डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 70 साल के हो गए। इस मौके पर लता मंगेशकर, अनुपम खेर, अनिल कपूर, शिल्पा शेट्टी, कंगना रनौत और सुभाष घई सहित सिने जगत से जुड़े  कई लोगों ने उन्हें बधाई दी है। मोदी का  जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था।

पीएम मोदी के जन्मदिन  के मौके पर भारत रत्न लता मंगेशकर ने उन्हें दीर्घायु होने की कामना की की है।

शिल्पा ने मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया, “’हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 70वें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। आपके लिए ज्यादा ताकत, ढेर सारी खुशियां, सकारात्मकता और इन सबके ऊपर अच्छे स्वास्थ्य की कामना। आपको और शक्ति मिले सर। आपको मेरा साष्टांग दंडवत प्रणाम।“

वहीं अनिल कपूर ने कहा, “हमारे माननीय पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। वे जो कुछ भी करते हैं, उसमें वे देश के हित और उसके लोगों के हित के बारे में सर्वश्रेष्ठ सोचते हैं। अभी और हमेशा आपकी सेवा के लिए धन्यवाद मोदीजी।“

कंगना ने पीएम के लिए पोस्ट किए अपने वीडियो में कहा, “माननीय प्रधानमंत्रीजी आपको जन्मदिवस की बहुत बहुत बधाई। मुझे कभी आपसे बात करने का मौका नहीं मिला। लेकिन मैं आपसे कहना चाहती हूं कि ये देश आपको बहुत सराहता है। मुझे पता है कैसी बहुत सारी आवाजें हैं, बहुस सारा शोर है। यहां पर जितना अनफेयरली आपको ट्रीट किया जाता है, शायद ही किसी को इतनी गंदी बातें कही जाती हैं, इतना अपमान किया जाता है।“

“खासकर किसी प्रधानमंत्री को शायद ही कोई इतने अभद्र शब्द और इतनी गलत बातें बोलता होगा। मगर आप जानते हैं कि वो बहुत कम लोग हैं। वो सिर्फ एक प्रोपेगैंडा है। जो साधारण भारतीय आपके लिए महसूस करता है वो जब मैं देखती हूं तो मुझे नहीं लगता कि इतना सम्मान, इतनी भक्ति, इतना प्रेम किसी और प्रधानमंत्री को इससे पहले मिला है।“

“बस मैं यही कहना चाहती हूं कि वो करोड़ों भारतीय जो सोशल मीडिया में नहीं हैं, जिनकी आवाजें शायद आप तक नहीं पहुंच पाती हैं, मैं यही कहना चाहती हूं कि वो सब आज प्रार्थना कर रहे हैं आपकी लंबी उम्र की। और हम बहुत ही भाग्यशाली हैं कि हमें आप जैसे प्रधानमंत्री मिले हैं। जय हिंद।“

अनुपम खेर ने ट्वीट कर कहा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। भगवान आपको लंबी आयु दे और स्वस्थ रखे। ताकि आप इसी तरह से देश का नेतृत्व कर सकें। आपको ना केवल भारत के करोड़ों लोग प्यार करते हैं, बल्कि विदेश में भी जितने भारतीय रह रहे हैं वो आपको बहुत प्यार करते हैं। आपका आदर-सम्मान करते हैं। हां कुछ ऐसी भटकी हुई आत्माएं भी हैं, जो अपने आप से परेशान हैं तो वो आपके बारे में भी कभी-कभी ऊटपटांग बातें करते हैं मगर आपने बड़े प्यार से उनको भी बड़े धैर्य से सिखाया है कि जवाब देना भी जरूरी है, कभी कभी उनको इग्नोर करना भी जरूरी है। तो हमें भी वो सीखने को मिला है। मैं बाहर जहां कहीं भी जाता हूं तो मुझे इस बात का बहुत गौरव होता है कि हमारे प्रधानमंत्री आप हैं।’

मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल ने भी ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने लिखा, ‘हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की बधाईयां। आपके लिए अगले कई सालों तक खुशहाली और स्वास्थ्य की कामना।’

डायरेक्टर सुभाष घई ने मोदी को बधाई देते हुए लिखा, ‘एक नेता-एक प्रधानमंत्री जिनके पास एक दृष्टिकोण और एक मिशन है। जिसने ना केवल अपने राष्ट्र को विकसित करने का बल्कि विभिन्न योजनाओं के जरिए भारत को बदलकर 21वीं सदी के लिए उसके पुनर्निमाण करने का संकल्प लिया है।’

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here