बिजनेस डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न स्थिति के दौरान एटीएम धोखाधड़ी के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है। इसी के मद्देनजर देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी बेस्ड एटीएम कैश निकासी सुविधा को 24×7 लागू करने का फैसला किया है। यह सुविधा 18 सितंबर से के सभी एसबीआई एटीएम पर लागू होगी।

पैसे निकालने पर लगेगा ओटीपी

यदि आप एसबीआई के एटीएम से 10 हजार रुपए या इससे अधिक राशि निकालेंगे तो इसके लिए दिन में भी ओटीपी की जरूरत होगी। अभी तक रात में आठ बजे से सुबह आठ बजे 10 हजार रुपए या इससे अधिक राशि निकालने पर ही ओटीपी की जरूरत होती थी। एसबीआई ने यह नियम एक जनवरी से लागू किया था।

अब कैसे निकलेगा पैसा?

18 सितंबर यानी शुक्रवार से यदि आप 10 हजार या इससे ज्यादा पैसे निकालने एसबीआई के एटीएम जाते हैं तो अब आपके पास कार्ड एंटर करने और अमाउंट डालने के बाद बैंक की तरफ से रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को डेबिट कार्ड की पिन के साथ डालना होगा, तभी आप एसबीआई के एटीएम से पैसे निकाल पाएंगे।

धोखाधड़ी रोकने में मिलेगी मदद

एसबीआई ने कहा है कि बैंक तकनीकी सुधार और सेफ्टी के मामले में हमेशा सबसे आगे रहा है। हमें उम्मीद है कि 24×7 ओटीपी-आधारित कैश निकासी की सुविधा से सुरक्षा स्तर को और ज्यादा मजबूती मिलेगा। दिनभर इस सुविधा को लागू करने से एसबीआई डेबिट कार्डधारक धोखेबाजों, अनधिकृत निकासी, कार्ड स्कीमिंग, कार्ड क्लोनिंग और इसी तरह के जोखिम से बच सकेंगे।

एसबीआई के हैं देशभर में 22,000 से अधिक ब्रांच

एसबीआई की देशभर में 22 हजार से ज्यादा ब्रांच हैं। साथ ही इस की मौजूदगी दुनिया के 30 से ज्यादा देशों में है। एसबीआई के 6.6 करोड़ से ज्यादा ग्राहक मोबाइल बैंकिंग और एटीएम की सुविधा का इस्तेमाल करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here