दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी कोरोना वायरस से ग्रसित पाए गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी है। उन्होंने 16 सितंबर को देर रात ट्वीट कर कहा, “कल मैं कमजोरी महसूस कर रहा था। मैंने अपने डॉक्टर से सलाह ली और जांच कराने पर कोरोना पॉजिटिव निकला। मैं फिलहाल सभी की दुआओं से ठीक हूं और स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। मेरी उन सभी से प्रार्थना है, जो भी मेरे संपर्क में आए हैं एहतियात बरतें और कोरोना मानकों के अनुसार अनुपालन करें। सुरक्षित रहें।”

आपको बता दें कि इससे पहले भी मोदी सरकार के कई मंत्री िस जानलेवा विषाणु की कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तो कोविड-19 को दोबार मात  दे चुके हैं, लेकिन कुछ चिकित्सकीय जांच के लिए एम्स यानी फिलहाल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती हैं।इसके अलावा धर्मेंद्र प्रधान, गजेंद्र सिंह शेखावत, श्रीपद  नाइक और अर्जुन राम मेघवाल कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here