दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः एनडीए उम्मीदवार एवं जनता दल यूनाइटेड के नेता हरिवंश सिंह दोबारा राज्यसबा के उप सभापति चुने गए हैं। उन्हें आज सर्वसम्मति से राज्यसभा का उप सभापति निर्वाचित घोषित किया गया। हरिवंश के समक्ष विपक्ष ने आरजेडी नेता मनोज झा को अपना उम्मीदवार बनाया था। हालांकि झा की उम्मीदवारी के समर्थन में सदन में प्रस्ताव तो पेश किया गया लेकिन विपक्ष ने मतदान की मांग नहीं की। इसलिए श्री हरिवंश को सर्वसम्मति से उप सभापति निर्वाचित घोषित किया गया।
हरिवंश का कार्यकाल हाल ही में समाप्त हुआ था और उप सभापति का पद रिक्त था। सभापति एम. वेंकैया नायडू ने उप सभापति चुनाव की प्रक्रिया शुरू करते हुए सदन को बताया कि उप सभापति के चुनाव के लिए उन्हें दो उम्मीदवारों के पक्ष में प्रस्ताव मिले हैं। इसके बाद बीजेपी के जगत प्रकाश नड्डा ने हरिवंश को उप सभापति निर्वाचित करने का प्रस्ताव पेश किया। सदन के नेता थावरचंद गेहलोत ने इसका समर्थन किया। वेकैया ने बताया कि लोकजनशक्ति के रामविलास पासवान और शिरोमणि अकाली दल के नरेश गुजराल ने भी हरिवंश क समर्थन किया है।
उधर सदन में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने आरजेडी के मनोज झा को उप सभापति निर्वाचित करने का प्रस्ताव पेश किया । कांग्रेस के आनंद शर्मा ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया। द्रमुक के तिरूचि शिवा और समाजवादी पार्टी के जावेद अली ने भी झा के समर्थन में प्रस्ताव किया। इसके बाद वेंकैया ने कहा कि वह पहले हरिवंश से संबंधित प्रस्ताव को सदन के सामने रखते हैं। इस प्रस्ताव का सदस्यों ने जोरदार समर्थन किया। विपक्ष ने इस संबंध में मतदान का दबाव नहीं बनाया जिसके बाद वेकैया ने हरिवंश को निर्वाचित घोषित कर दिया।
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…
दिल्लीः खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश में आरोपी विकास यादव ने अपनी जान को खतरा बताया…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे गुरुग्रामः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा है कि आज कर…
स्पोर्ट्स डेस्क8 ICC यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने पीओके यानी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चैंपियंस ट्रॉफी का टूर…