दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः एनडीए उम्मीदवार एवं जनता दल यूनाइटेड के नेता हरिवंश सिंह दोबारा राज्यसबा के उप सभापति चुने गए हैं। उन्हें आज सर्वसम्मति से राज्यसभा का उप सभापति निर्वाचित घोषित किया गया। हरिवंश के समक्ष विपक्ष ने आरजेडी नेता मनोज झा को अपना उम्मीदवार बनाया था। हालांकि झा की उम्मीदवारी के समर्थन में सदन में प्रस्ताव तो पेश किया गया लेकिन विपक्ष ने मतदान की मांग नहीं की। इसलिए श्री हरिवंश को सर्वसम्मति से उप सभापति निर्वाचित घोषित किया गया।
हरिवंश का कार्यकाल हाल ही में समाप्त हुआ था और उप सभापति का पद रिक्त था। सभापति एम. वेंकैया नायडू ने उप सभापति चुनाव की प्रक्रिया शुरू करते हुए सदन को बताया कि उप सभापति के चुनाव के लिए उन्हें दो उम्मीदवारों के पक्ष में प्रस्ताव मिले हैं। इसके बाद बीजेपी के जगत प्रकाश नड्डा ने हरिवंश को उप सभापति निर्वाचित करने का प्रस्ताव पेश किया। सदन के नेता थावरचंद गेहलोत ने इसका समर्थन किया। वेकैया ने बताया कि लोकजनशक्ति के रामविलास पासवान और शिरोमणि अकाली दल के नरेश गुजराल ने भी हरिवंश क समर्थन किया है।
उधर सदन में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने आरजेडी के मनोज झा को उप सभापति निर्वाचित करने का प्रस्ताव पेश किया । कांग्रेस के आनंद शर्मा ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया। द्रमुक के तिरूचि शिवा और समाजवादी पार्टी के जावेद अली ने भी झा के समर्थन में प्रस्ताव किया। इसके बाद वेंकैया ने कहा कि वह पहले हरिवंश से संबंधित प्रस्ताव को सदन के सामने रखते हैं। इस प्रस्ताव का सदस्यों ने जोरदार समर्थन किया। विपक्ष ने इस संबंध में मतदान का दबाव नहीं बनाया जिसके बाद वेकैया ने हरिवंश को निर्वाचित घोषित कर दिया।
दिल्लीः पूरा विश्व इस समय नये साल के जश्न में डूबा हुआ है। दुनिया के सबसे पूर्वी हिस्से में स्थित…
दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में खेले चौथे टेस्ट में 184 रन से जीत हासिल की और पांच मैच की श्रृंखला…
दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदी आ रही है, वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मियां तेज होती जा रही है…
दिल्लीः आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्री हैं। वहीं तेलंगाना के सीएम ए रेवंत…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि हार से आशंकित आम…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीःफर्जी वोट के मुद्दे पर दिल्ली प्रदेश बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते…