संवाददाता

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः प्राण घातक कोरोना वायरस से कर्नाटक की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के 9,894 नये मामले दर्ज किए जाने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4.60 लाख के करीब पहुंच गई है।

देश में महाराष्ट्र के बाद इस संक्रमण के सबसे अधिक सक्रिय मामले कर्नाटक ही है। राहत की बात यह है कि इस दौरान 8,402 और मरीज स्वस्थ हुए जिससे संक्रमण मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 3.52 लाख से अधिक हो गई है। सूत्रों के अनुसार राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या रविवार की रात 4,59,445 हो गई है। इस दौरान संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या बढ़कर 3,52,958 हो गई है। इसी अवधि में 104 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 7,265 हो गई है। राज्य में स्वस्थ होने वाले मरीजाें की दर बढ़ कर आज 76.82 प्रतिशत पहुंच गई जो शनिवार को 76.64 फीसदी थी। राज्य में सक्रिय मामले बढकर आज 99,203 पहुंच गये जो शनिवार को 97,815 थे।

आपको बता दें कि कर्नाटक संक्रमण के मामले में पूरे देश में चौथे स्थान पर है, लेकिन सबसे अधिक सक्रिय मामलों में कर्नाटक देश का दूसरा राज्य है। महाराष्ट्र के बाद सबसे अधिक सक्रिय मामले कर्नाटक में ही हैं। महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 2.90 लाख से अधिक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here