संवाददाता

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः देश में कोरोना की वैक्सीन अगले साल यानी 2021 के प्रारंभिक तीन महीनों में आ सकती है। यह अच्छी खबर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने दी है। हालांकि उन्होंने इसकी अभी कोई तिथि नहीं बताई हैा। सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स के सवालों के उत्तर देते हुए एक बार वैक्सीन आने के बाद सरकार का पूरा फोकस हाई रिस्क लोगों वालों पर होगा। इनमें बीमार लोग और बुजुर्ग लोग शामिल हैं। सबसे पहले वैक्सीन इन्हीं लोगों दी जाएगी।

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि वैक्सीन को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन को लेकर बनी नेशनल एक्सपर्ट कमेटी प्लान बना रही है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन तैयार करने में हर तरह की सावधानी बरती जा रही है। इसके बावजूद यदि किसी को विश्वास की कमी है, तो वह खुशी-खुशी वैक्सीन का पहला डोज लगवाने के लिए तैयार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here