संवाददाता
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल ने कहा है कि मोदी सरकार ने कोरोना के खिलाफ जानबूझकर ऐसी लड़ाई लड़ रही है,जिससे पूरा देश गहरे संकट में आ गया है।
उन्होंने 12 सितंबर को ट्वीट कर कहा “कोविड के ख़िलाफ़ मोदी सरकार की ‘सुनियोजित लड़ाई’ ने भारत को मुसीबतों की खाई में धकेल दिया और जीडीपी में 24 प्रतिशत की ऐतिहासिक कमी आयी, 12 करोड़ नौकरियाँ खोयीं, 15.5 तथा एक लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त तनावग्रस्त क़र्ज़ है। विश्व में कोविड के सर्वाधिक दैनिक केस-मौतें, लेकिन भारत सरकार व मीडिया कहें ‘सब चंगा सी’।”
Rahul Gandhi
@RahulGandhi
·
1h
कोविड के ख़िलाफ़ मोदी सरकार की ‘सुनियोजित लड़ाई’ ने भारत को मुसीबतों की खाई में धकेल दिया:
1. GDP में 24% की ऐतिहासिक कमी
2. 12 करोड़ नौकरियाँ खोयीं
3. 15.5 लाख करोड़ अतिरिक्त तनावग्रस्त क़र्ज़
4. विश्व में कोविड के सर्वाधिक दैनिक केस-मौतें
लेकिन GOI व मीडिया कहें ‘सब चंगा सी’।