संवाददाता

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः मेडिकल में दाखला के लिए नीट की परीक्षा 13 सितंबर यानी रविवार को है। इसमें लगभग 15 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। कोरोना काल में होने जा रही इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवारण कल्याण मंत्रालय ने परीक्षा के आयोजन को लेकर संशोधित एसओपी यानी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर जारी किया है। अब परीक्षा का संचालन इसी एसओपी के तहत किया जाएगा। इसके अलावा परीक्षा में शामिल होने के लिए एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने भी परीक्षा सेंटर में ले जाने वाली चीजों के बारे में जानकारी दी है। साथ ही ड्रेस कोड और अन्य दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

प्रतियोगियों के लिए निर्धारित ड्रेस कोडः

– छात्रों को हल्के रंग के ढीले कपड़े पहनने की अनुमति है।
– स्टूडेंट्स को जींस, सलवार सूट, कुर्ता, लंबी स्कर्ट, पतलून, टी-शर्ट, शर्ट की अनुमति है।
– फुल स्लीव शर्ट, बड़े बटन वाले कपड़े नहींं पहन सकते हैं।
– जूते नहीं पहने पर पाबंदी। छात्रों को परीक्षा में खुले पैर की सैंडल या चप्पल पहनना होगा।
– परीक्षा के दौरान ज्वेलरी पहनने की इजाजत नहीं है। धार्मिक रिवाज के तहत केवल कुछ ज्वेलरी पहनने की अनुमति होगी। इसके लिए छात्रों को चेकिंग के लिए केंद्र पर जल्दी पहुंचना होगा।

इन दिशा-निर्देशों का करना होगा पालनः

– परीक्षा केंद्र से बाहर तक छह-छह फीट दूरी रखा होगा।
– परीक्षार्थियों को तीन परत वाला मॉस्क और ग्लब्स पहनकर परीक्षा देनी होगी।
– छात्रों को कोरोना संक्रमित न होने का स्व-प्रमाणित घोषणापत्र देना हेागा।
– बुखार, सर्दी, खांसी वाले छात्र या किसी कर्मचारी को केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा।
– परीक्षा के लिए पेन घर से लेकर आएं। परीक्षा कक्ष में पेन या पेंसिल का लेन-देन नहीं कर सकेंगे।
– छात्रों को घर से सादे कागज पर अंगूठे का निशान लगाकर लाना होगा।
– छात्रों को पारदर्शी पानी की बोतल और सेनिटाइजर लाना होगा।
– कैंपस में एंट्री करने से पहले उम्मीदवारों को थर्मल स्कैन किया जाएगा।

इन चीजों पर पाबंदीः-

परीक्षा के दौरान ज्योमेंट्री या पेंसिल बॉक्स, किसी तरह का पेपर, स्टेशनरी, मोबाइल फोन, माइक्रोफोन, कैलकुलेटर, लॉग टेबल्स, कैमरा, टेप रिकॉर्डर, इलेक्ट्रॉनिक वॉच सहित किसी भी तरह की वॉच, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की अनुमति नहीं होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here