इंटरटेनमेंट डेस्क
प्रखर प्रहरी
मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने महाराष्ट्र सरकार पर एक फिर हमला बोला है। कंगना ने 12 सितंबर को ट्विटर पर सोमनाथ मंदिर की तस्वीर पोस्ट किया और महराष्ट्र सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा, “सोमनाथ को कितने दरिंदों ने कितनी बार बेरहमी से उजाड़ा, मगर इतिहास गवाह है- क्रूरता और अन्याय कितने भी शक्तिशाली क्यूं न हों, आखिर में जीत भक्ति की ही होती है, हर हर महादेव।”
सुप्रभात दोस्तों यह फ़ोटो सोमनाथ टेम्पल की है, सोमनाथ को कितने दरिंदों ने कितनी बार बेरहमी से उजाड़ा, मगर इतिहास गवाह है क्रूरता और अन्याय कितने भी शक्तिशाली क्यूँ न हो आख़िर में जीत भक्ति की ही होती है, हर हर महादेव 🙏 pic.twitter.com/vZ5bgMCHrA
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 12, 2020
आपको बता दें कि बीएमसी यानी बृहन्मुंबई नगर निगम ने बुधवार को कंगना का दफ्तर तोड़ दिया था। इसके बाद से कंगना ने शिवसेना पर हमलावर हैं। कंगना ने बीएमसी की कार्रवाई पर कहा था कि मुंबई की तुलना पीओके यानी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से कर गलती नहीं की थी। कंगना ने बीती रात ट्विटर पर एक मिनट का वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार का आतंक और अत्याचार बढ़ते ही जा रहे हैं। उन्होंने अपने वीडियो में मुंबई में नेवी के पूर्व अफसर से कथित शिवसैनिकों की हाथापाई और एक टीवी चैनल के खिलाफ राज्य सरकार की कार्रवाई का जिक्र किया है।
#SenaAttacksVeteran #Udhavresignnow #CantBlockRepublic pic.twitter.com/a7y0bs6vqr
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 11, 2020