संवाददाता

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की रफ्तार चिंता बढ़ा रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के रिकॉर्ड 4321 नये मामले दर्ज किए गए हैं तथा 28 मरीजों की इसके कारण मौत हुई है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से 12 सितंबर को जारी किए गए आंकडों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 4,321 नये मामले सामने आने के बाद इससे अब तक प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 2,14,069 हो गई है। वहीं इस दौरान 3,141 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक कुल 1,81,295 लोग इस जानलेवा विषाणु को मात दे चुके हैं।

दिल्ली में गत 24 घंटों में इस महामारी से 28 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 4,715 तक पहुंच गयी है। इससे पहले यहां 11 सितंबर को 4266 नये मामले, 10 सितंबर को 4,308 नये मामले और नौ सितंबर को 4039 नये मामले दर्ज किए गए थे।
चिंता की बात यह है कि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या कम रहने से रिकवरी रेट घट रही है। यहां पर आज रिकवरी रेट 84.68 प्रतिशत रह गई। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में रिकार्ड 60,076 जांच की गई और इसमें पॉजिटिव दर 7.19 प्रतिशत रही। राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 20,82,776 सैंपलों की कोरोना की जांच हो चुकी है। यहां कोरोना के सक्रिय मामले 1,152 बढ़कर 28,059 पर पहुंच गए हैं। इसमें से होम आइसोलेशन में 15371 हैं। दिल्ली में मृत्यु दर 2.20 प्रतिशत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here