Subscribe for notification
धर्म/राशिफल

आज का राशिफल

जानिये कैसा रहेगा आपके लिए आज का दिनः-

11 सितंबर 2020 का राशिफलः-

मेष-मेष राशि वालों को आज के दिन अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है। शारीरिक स्थिति थोड़ी मध्‍यम हुई है। शारीरिक उर्जा के साथ-साथ, सामाजिक उर्जा, अपनों, दोस्‍तों, भाइयों की उर्जा भी प्रभावित है। बचकर पार करें। प्रेम, व्‍यापार ठीक है लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य ठीक नहीं तो कुछ भी ठीक नहीं। आप किसी भी स्थिति से उबर सकते हैं लेकिन रिस्‍क न लें।

वृषभ-वृषभ राशि के जातक आज के दिन मुख रोग के शिकार हो सकते हैं। बचकर पार करें। कुटुम्‍बों में या कुटुम्‍बों से कुछ नकारात्‍मक उर्जा का संचार हो सकता है। नेत्र विकार की भी आशंका है। सरकारी कर्मचारी बहुत बचकर रहें कि कहीं कोई फंसा न दे। जुआ, सट्टा, लॉटरी में पैसे न लगाएं। बाकी सब ठीक है। स्‍वास्‍थ्‍य यदि ठीक है तो आप कर्मठ व्‍यक्ति हैं। सब ठीक कर रहें। प्रेम,व्‍यापार ठीक है।

मिथुन-मिथुन राशि वालों के लग्‍न में ग्रहण योग बन रहा है। उदर योग से परेशान रहेंगे। नकारात्‍मक उर्जा का संचार हो रहा है। इन पर ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम अच्‍छा, व्‍यापार करीब-करीब ठीक-ठाक है। स्‍वास्‍थ्‍य पर विशेष ध्‍यान दें।

कर्क-आपके लिए आज के दिन स्थिति अच्‍छी नहीं है। लग्‍नेश के संक्रमित होने और अपने से द्वादश भाव में बैठने के कारण शारीरिक स्थिति खराब है। मानसिक स्थिति भी खराब हो सकती है। पंचमेश भी वक्री हो चुके हैं। कुछ दिन तक धैर्य बनाकर चलिए। शारीरिक, व्‍यापारिक, मानसिक और प्रेम सभी चीजों में सावधानी से चलें। अक्रामकता पर अंकुश लगाएं।

सिंह-आज के दिन रुपए-पैसे का आगमन होगा। कुछ भ्रामक समाचार मिलेंगे। संतान पक्ष से कुछ मनमुटाव के संकेत हैं। शारीरिक स्थिति ठीक है लेकिन मानसिक, प्रेम, संतान आदि में सूझबूझ से काम लेना पड़ेगा। हालांकि आप बहुत समझदार व्‍यक्ति हैं। आपमें जितनी गर्मी है उतनी ही नरमी भी है।

कन्‍या-कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। अचानक प्रमोशन भी मिल सकता है लेकिन पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। किसी तरह का कोई अपमान न सहन करना पड़े इसका ध्‍यान रखें। सीने में विकार की आशंका है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार धीरे-धीरे ठीक हो रहा है। बहुत ही शांत चित्‍त के मालिक हैं आप, लेकिन शार्ट कट मारने की आदत पर अंकुश लगाइए।

तुला-तुला राशि के जातक जोखिम से उबर चुके हैं। आज के दिन किसी भी मामले में अतिवाद से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है लेकिन भाग्‍य पर भरोसा करके कोई रिस्‍क न लें। नुकसान उठाना पड़ सकता है। प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। किसी भी चीज को बैलेंस कर ले जाते हैं लेकिन बैलेंस के चक्‍कर में कभी-कभी नुकसान भी कर बैठते हैं।ध्‍यान रखें।

वृश्चिक-आपके लिए जोखिम भरा समय है। लग्‍नेश वक्री हैं। अष्‍टम भाव में चंद्रमा और राहु हैं। पंचमेश वक्री हैं। अच्‍छा समय नहीं है। ध्‍यान देकर चलें। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम,व्‍यापार सब मध्‍यम दिखाई दे रहा है। हिम्‍मती व्‍यक्ति हैं। साहस दिखाएंगे। लेकिन इन दिनों दुस्‍साहस न करें।

धनु-धनु राशि वालों का स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। जीवनसाथी का स्‍वास्‍थ्‍य भी खराब दिख रहा है। रोजी-रोजगार में अचानक कोई दिक्‍कत न आ जाए, ध्‍यान रखें। प्रेम की स्थ्‍िाति भी मध्‍यम है। आप अपनी अक्रामकता पर काबू रखें। अभी कोई निर्णय लेने की स्थिति में नहीं हैं इसलिए जो चल रहा है,चलने दें।

मकर-आपका स्‍वास्‍थ्‍य बहुत अच्‍छा नहीं है। व्‍यापारिक और प्रेम की स्थि‍ति अच्‍छी चल रही है। आप अपनी कर्मठता के चलते कुछ कर गुजरेंगे। लेकिन भाग्‍यवश कुछ नहीं होने वाला है। कर्म करते रहें। थोड़ा रुककर परिणाम मिले, तब भी धैर्य बनाए रखिएगा।

कुंभ- ाज के दिन आप संतान पक्ष पर ध्‍यान दें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं के शिकार हो सकते हैं। विद्यार्थियों के लिए अभी कोई नया निर्णय न लेने, नई जगह दाखिला न लेने का योग चल रहा है, ऐसा ही करें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार तीनों मध्‍यम गति से चल रहा है। धैर्य के साथ चलें।

मीन-आज के दिन आप कोई नए निर्णय न लें। नई शुरुआत न करें। प्रेम की भी शुरुआत न करें। प्रेम में पंगा भी न लें। बहुत अच्‍छी स्थिति नहीं दिख रही है। बचकर पार करें। घर में न उलझें। सीने में विकार हो सकता है। मां के स्‍वास्‍थ्‍य में भी दिक्‍कत आ सकती है। प्रेम,व्‍यापार,स्‍वास्‍थ्‍य किसी भी मामले में अभी कोई नई शुरुआत न करें। जो चल रहा है उसे चलने दें।

General Desk

Recent Posts

Delhi Assembly Election 2025: सिंगल फेज में 05 फरवरी को दिल्ली में होगी वोटिंग, नतीजे 08 फरवरी आएंगे नतीजे

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार का चुनावी बिगुल बज गया। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने…

3 hours ago

तृष्टिकरण की राजनीति में लिप्त AAP और कांग्रेस ने दिल्ली को किया बर्बाद, राष्ट्रीय राजधानी के विकास के लिए प्रतिबद्ध है बीजेपीः चुग

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लः बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री तरूण चुग ने AAP और कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप…

4 hours ago

अश्विनी वैष्णव ने टैक्सी और ऑटो चालकों को दी राहत, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लगने वाले पार्किंग शुल्क में की भारी कटैती

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को दिल्ली के काली-पीली पट्टी वाली टैक्सी चालकों ऑटो…

7 hours ago

दिल्ली में आज बजेगा चुनावी बिगूल, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार करेंगे विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा आज (मंगलवार) दोपहर 02 बजे होगी।…

15 hours ago

बिधूड़ी ने केजरीवाल और AAP पर दिल्ली के देहात क्षेत्र से विश्वासघात करने का लगाया आरोप, बहस की दी चुनौती

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी नेता एवं सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और…

22 hours ago

सिर्फ झूठी घोषणाएं करते हैं केजरीवालः मल्होत्रा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः केन्द्रीय राज्यमंत्री सांसद हर्ष मल्होत्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर झूठी घोषणाएं करने का…

23 hours ago