दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः भारत और चीन सीमा पर तनाव को कम करने तथा आपसी विश्वास को बहाल करने की उपायों में तेजी लाने पर सहमत हो गए हैं। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर तथा चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने रूस की राजधानी मास्कों में शंघाई सहयोग संगठन की बैठक से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने लद्दाख में दोनों देशों के बीच जारी तनाव को कम करने के करने पर सहमत हुए। दोनों नेताओं की ये बैठक लगभग ढाई घंटे तक चली। दोनों देशों के बीच पांच बिंदुओं पर सहमति बनी है। विदेश मंत्रालय ने 11 सिंतबर को बयान कर दोनों नेताों के बीच हुई बातचीत की डिटेल दी।
विदेश मंत्रालय ने बताया कि सीमावर्ती इलाकों में मौजूदा स्थिति किसी के हित में नहीं है। दोनों देशों के जवानों को बातचीत जारी रखते हुए तेजी से विवादित इलाकों से सैनिक हटाने, एक-दूसरे से तय दूरी रखते हुए तनाव कम करने के मुद्दे पर सहमति बनी है। साथ ही रिश्तों को आगे बढ़ाने के लिए दोनों देशों के नेताओं के बीच पहले जो एकराय (कन्सेन्सस) बनी थी, उससे गाइडेंस लेने पर भी सहमति व्यक्ति की है।
विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों देशों को सीमा से जुड़े मामलों में सभी मौजूदा समझौतों और प्रोटोकॉल को मानने पर सहमति बनी है। साथ ही सीमावर्ती इलाकों में शांति रखते हुए ऐसी कार्रवाई से बचने पर भी सहमित बनी है, जिससे माहौल बिगड़ने की आशंका हो। विदेश मंत्रालय ने बताया कि सीमा पर स्थिति सुधारने के लिए दोनों देश तेजी से काम करनाे चाहिए, ताकि शांति बनाए रखने और आपसी भरोसा बढ़ाने के लिए नए उपाय करने मदद मिल सके। इसके अलावा दोनों देश स्पेशल रिप्रेजेंटेटिव मैकेनिज्म के जरिए बातचीत जारी रखने और वर्किंग मैकेनिज्म फॉर कंसल्टेशन एंड को-ऑर्डिनेशन की बैठकें भी जारी रखने पर भी सहमत हुए हैं।
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…
दिल्लीः खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश में आरोपी विकास यादव ने अपनी जान को खतरा बताया…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे गुरुग्रामः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा है कि आज कर…
स्पोर्ट्स डेस्क8 ICC यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने पीओके यानी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चैंपियंस ट्रॉफी का टूर…
दिल्लीः अब विद्यार्थी दो साल में ही ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर सकेंगे। UGC यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन अगले अकादमिक…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल ने गुरुवार को कहा है कि पुण्यश्लोक…