दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः फ्रांस में निर्मित पांच राफेल लड़ाकू विमानों को आज औपचारिक रूप से भारतीय वायुसेना में शामिल हो जाएगा। इसके लिए हरियाणा के अंबाला स्थित वायुसैनिक अड्डे पर एक समारोह आयोजित होगा। इस समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले, चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ जनरल बिपिन रावत, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया, रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार और डीआरडीओ यानी रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के अध्यक्ष डॉ. जी सतीश रेड्डी मौजूद रहेंगे। पार्ले इस समारोह में शामिल होने के लिए भारत पहुंच गई हैं।
वहीं इस अवसर पर फ्रांसीसी प्रतिनिधिमंडल का प्रतिनिधित्व भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनिन, फ्रांसीसी वायुसेना प्रमुख एरिक ऑटेलेट, फ्रांसीसी वायुसेना के उप प्रमुख और अन्य वरिष्ठ अधिकारी करेंगे। इसके अलावा डसॉल्ट एविएशन के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एरिक ट्रैपीयर और एमबीडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एरिक बेरांगर समेत फ्रांसीसी रक्षा उद्योग के कई अधिकारियों का एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल भी इस अवसर पर मौजूद रहेगा। राफेल विमान का औपचारिक अनावरण अंबाला नौसैनिक अड्डे में पारंपरिक रूप से आयोजित सर्वधर्म पूजा के साथ किया जाएगा। इस मौके पर राफेल विमान हवाई करतब दिखाएंगे इस दौरान तेजस विमान के साथ सारंग एयरोबेटिक टीम भी शामिल होगी।
आपको बता दें कि फ्रांस की एयरोस्पेस कंपनी डसॉल्ट एविएशन ने भारतीय वायुसेना को पहले बैच में 10 राफेल विमान सौंप हैं जिनमें से पांच विमान गत 29 जुलाई को भारत आ चुके हैं और उन्हें अंबाला एयरबेस में रखा गया है। वहीं पांच विमान अभी फ्रांस में ही हैं और भारतीय पायलटों को उनके परिचालन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को झूठ तथा भ्रष्टाचार रूप…
मुंबईः मशहूर फिल्म निर्माता एवं पत्रकार प्रीतीश नंदी का बुधवार को निधन हो गया। वे 73 साल के थे और…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी द्वारा चुनाव आयोग को पत्र लिखने और मिलने का…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा बुधवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर हमला…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः केंद्रीय राज्य मंत्री एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता हर्ष मल्होत्रा की उपस्थिति में बुधवार को…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया…