संवाददाता
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः कोरोना वायरस के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के कारण पांच महीने से अधिक समय तक बंद रही दिल्ली मेट्रो रेड लाइन रिठाला से शहीद स्थल, ग्रीन लाइन कीर्ति नगर-इंद्रलोक से ब्रिगेडियर होशियार सिंह और वायलेट लाइन कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह पर मेट्रो सेवाएं आज शुरू हो गई।
डीएमआरसी यानी दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने यहां बयान जारी कर बताया कि आज सुबह सात बजे रेड लाइन रिठाला से शहीद स्थल, ग्रीन लाइन कीर्ति नगर-इंद्रलोक से ब्रिगेडियर होशियार सिंह और वायलेट लाइ कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह पर मेट्रो सेवाएं बहाल हो गई। ये सेवाएं सुबह सात बजे से दिन में 11 बजे तक जारी रही। इन लाइनों पर शाम चार बजे से रात बजे तक मेट्रो सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। इनके अलावा ब्लूलाइन और येलो लाइन सेवाएं पहले ही शुरू हो चुकी हैं।
डीएमआरसी ने बताया कि केन्द्रीय शहरी विकास एवं आवास मंत्रालय की ओर से जारी एसओपी के तहत मेट्रो स्टेशन के प्रवेश बिंदुओं पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया गया और निषिद्ध क्षेत्र के सभी स्टेशनों पर लोगों का प्रवेश तथा निकास वर्जित है। यात्रियों और स्टॉफ के लिए फेस मॉस्क अनिवार्य है।