इंटरटेनमेंट डेस्क
प्रखर प्रहरी
मुंबई- ड्रग मामले में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती की मंगलवारी की रात एनसीबी यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के दफ्तर में बने लॉकर में कटी। उसे आज जेल बेजा जाएगा। एनसीबी ने रिया को गिरफ्तार करने के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया। कोर्ट ने रिया के वकील सतीश मानश‍िंदे की ओर से रिया की रिहाई के लिए लगाई गई याचिका खारिज कर दी। इसके बाद रिया को मंगलवार की रात रिया को एनसीबी के दफ्तर में बने लॉकअप में ही रखा गया, क्‍योंकि जेल मैनुअल के मुताबिक सूर्यास्‍त के बाद जेल में किसी कैदी की एंट्री नहीं होती।

उधर, एनसीबी मुंबई के जोनल हेड समीर वानखेड़े ने बताया कि रिया चक्रवर्ती को 22 सितंबर तक न्‍यायिक हिरासत में भेजा है। कोर्ट के आदेश के मुताबिक मंगलवार की रात रिया चक्रवर्ती को एनीसबी दफ्तर में ही रखा जा रहा है। रिया को बुधवार की सुबह जेल भेज दिया जाएगा।

बताया जा रहा है कि अब रिया के वकील सतीश मानश‍िंदे आज सेशंस कोर्ट में रिया की रिहाई के लिए अपील कर सकते हैं। यदि वहां से भी रिया को जमानत नहीं मिलती तो हाई कोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट में अपील किया जा सकता है। रिया की रिहाई में सबसे बड़ा पेच धारा 27 (ए) में फंसा है। इस धारा में 10 साल कैद की सजा का प्रावधान है। रिया के ख‍िलाफ यह धारा लगाई गई है। 27 (ए) में अवैध ड्रग तस्करी में पैसे के लेन-देन का का मामला आता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here