बिजनेस डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः यदि आप बाइक चलाने के शौकीन है और एक बेहरीन बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं, तो कावासाकी की जेड़900का आपकी हसरत को पूरी कर सकती है। कावासाकी ने बीएस6 इंजन वाली जेड़900 बाइक मार्केट में उतार दिया है। कंपनी ने इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है। कावासाकी की जेड़900 एक धांसू बाइक है और इसके साथ कंपनी ने इंडियन मार्केट में अपने पोर्टफोलियो को अपडेट किया है। आपको बता दें कि इस बाइक के पुराने मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 7.69 लाख रुपये थी। यह बाइक मैटेलिक ग्रेफाइट ग्रे और कैंडी लाइम ग्रीन इन दो कलर्स में भारतीय बाजार में आई है।
नया ब्लूटूथ इनेबल्ड 4.3 इंच टीएफटी डिस्प्ले से लैस है बाइक
कावासाकी की जेड़900 बाइक में एग्रेसिव फ्रंट फेशिया के साथ एलईडी हेडलैंप और एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। साथ ही इस बाइक में स्टैंडर्ड के तौर पर एलईडी टेललाइट और एलईडी टर्न इंडीकेटर्स दिए गए हैं। यदि इस बाइक के अपडेटेड फीचर लिस्ट की बात करें तो इसमें नया ब्लूटूथ इनेबल्ड 4.3 इंच टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है, जो कि कंपनी के रिडियोलॉजी द ऐप के साथ काम करता है।
जेड़900 में 948सीसी का लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन फोर-सिलिंडर इंजन दिया गया है। इसका इंजन 9,500 आरपीएम पर 125पीएस का पावर और 7,700 आरपीएम पर 98.6एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, बाइक का बीएस4 मॉडल 123बीएसपी का पावर और 98.6एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें सस्पेंशन ड्यूटी के लिए अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनो-शॉक दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि लेटेस्ट मॉडल बेहतर सस्पेंशन सेटिंग्स के साथ आया है। बाइक के फ्रंट में ट्विन डिस्क और बैक में सिंगल रोटर दिया गया है।
जेड़900 की 17 लीटर है फ्यूल कैपसिटी
इस दमदार बाइक में एबीएस , ट्रांजैक्शन कंट्रोल सिस्टम, टू पावर मोड्स और 4 राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। मोटरसाइकिल में डनलप स्पोर्ट्समैक्स रोडस्पोर्ट 2 टायर्स दिए गए हैं। बाइक की फ्यूल कैपसिटी 17 लीटर की है।
वॉशिंगटन: अमेरिका में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे। इससे पहले उन्होंने रविवार को…
स्पोर्ट्सः खो-खो में भारत विश्व विजेता बन गया है। इंडिया की मेंस और विमेंस दोनों टीमों ने खो-खो का पहला…
स्पोर्टः भारत के स्टार एथलीट तथा ओलिंपिक के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने परिणय सूत्र में बंध गए हैंय़। शादी…
संवाददाताः संंतोष कुमार दुबे दिल्लीः पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बनी डॉक्यूमेंट्री के मुद्दे पर दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने रविवार को AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः रेल राज्य मंत्री एवं बीजेपी नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने AAP पर महिलाओं के साथ…