बिजेनेस डेस्क

प्रखर प्रहरी

मुंबईः आईसीआईसीआई बैंक की एक्स सीईओ यानी पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर के पति दीपक कोचर 19 सितंबरतक ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में रहेंगे। मुंबई की पीएमएलए अदालत ने उन्हें आज 19 सितंबर तक ईजी की हिरासत में भेज दिया। को धनशोधन के एक मामले में यहां की एक विशेष पीएमएलए अदालत ने मंगलवार को 19 सितंबर तक प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया।

आपको बता दें कि ईडी ने धनशोधन के एक मामले में सोमवार को गिरफ्तार किया था। यह मामला वीडियोकॉन ग्रुप को बैंक ऋण देने में कथित अनियमितताओं और धनशोधन से जुड़ा हुआ है। इस साल जनवरी में ईडी ने चंदा कोचर, दीपक कोचर और उनके स्वामित्व एवं नियंत्रण वाली कंपनियों की 78.15 करोड़ रुपये की चल-अचल परिसंपत्तियों को भी जब्त कर लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here