स्पोर्ट्स डेस्क
प्रखर प्रहरी
न्यूयॉर्कः दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच यूएन ओपन से बाहर हो गए हैं। उन्हें छह सितंबर को प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले के दौरान एक महिला अधिकारी को गेंद मारने के कारण टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया।
यूएसटीए यानी अमेरिकी टेनिस संघ ने कहा है कि ग्रैंड स्लैम के नियमानुसार यदि कोई खिलाड़ी किसी अधिकारी या दर्शक को चोटिल करता है तो उस पर जुर्माना लगाने के साथ ही उसे टूर्नामेंट के लिए अयोग्य ठहरा जा सकता है। यूएनटीए ने कहा कि मैच रैफरी ने जोकोविच को षी पाया। इसलिए नियम के अनुसार टूर्नामेंट में प्री क्वार्टर मुकाबले तक पहुंचने पर जोकोविच को मिलने वाली इनामी राशि काट ली जाएगी। साथ ही खिलाड़ी को मिलने वाले रैंकिंग पाइंट भी कम कर दिए जाएंगे।
आपको बता दें कि जोकोविच प्री क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान स्पेन के पाब्लो कार्रेनो बुस्टा से मुकाबले में पहले सेट में 5-6 से पिछड़ गए थे और इसी दौरान उनका एक शॉट महिला अधिकारी के गर्दन में जा लगा जिसकी वजह से उसे कुछ देर के लिए सांस लेने में दिक्कत हुई। हालांकि जोकोविच महिला के पास उसका हालचाल लेने पहुंचे थे। इसके बाद टूर्नामेंट रेफरी के साथ बातचीत कर अंपायर ने कार्रेनो बुस्टा के मुकाबला जीतने की घोषणा कर दी।
सर्बिया के खिलाड़ी जोकोविच ग्रैंड स्लैम इतिहास से बाहर किए जाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले 1990 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में जॉन मैकनरो जबकि 2000 में फ्रेंच ओपन में स्टीफन कोबेक को बाहर का रास्ता दिखाया गया था।
यरुशलमः गाजा में पिछले 15 महीनों से हमास और इजरायल के बीच का युद्ध लगभग खत्म हो गया है। कल…
प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आस्था और धार्मिक संस्कृतिक का मेला लगा हुआ है। 13 जवरी से शुरू हुआ…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि AAP के राष्ट्रीय…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी भारतीय ने दिल्ली सरकार की ओर से चलायी जा रही जनकल्याण को योजनाओं को…
विदेश डेस्क दिल्लीः अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की कंपनी SpaceX के स्टारशिप का सातवां परीक्षण पूरी तरह से कामयाब नहीं…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपना संकल्प पत्र जारी करेगी। बीजेपी की ओर से…