संवाददाता
प्रखर प्रहरी
मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री कंगाना रनौत की सुरक्षा में अब 11 सुरक्षा अधिकारी तैनात रहेंगे। केंद्र सरकार ने कंगना को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने की मंजूरी दे दी है। कंगना ने इसके लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को शुक्रिया कहा है।
आपको बता दें कि कंगना ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से की थी, जिसको लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत कंगना पर हमलावर हैं। एक दिन पहले ही कंगना ने वीडियो जारी कर शिवसेना पर धमकी देने के आरोप लगाया था।
कंगना ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। कंगना ने ट्वीट कर कहा, “ये प्रमाण है की अब किसी देशभक्त आवाज़ को कोई फ़ासीवादी नहीं कुचल सकेगा,मैं अमित जी की आभारी हूँ वो चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा, हमारे स्वाभिमान और आत्मसम्मान की लाज रखी, जय हिंद “
आइए जानते हैं कि वाई सिक्योरिटी क्या है?
यह वीआईपी यानी अति विशिष्ठ व्यक्तियों को मिलने वाली तीसरे स्तर की सुरक्षा होती है। इसमें एक या दो कमांडो और दो पीएसओ यानी निजी सुरक्षा अधिकारी सहित 11 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं।
उधर, संजय राउत ने कंगना को अपशब्द कहने को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। राउत ने गत शनिवार को एक बयान में कंगना के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया था, जिसका लोग विरोध कर रहे हैं और उनकों कंगना से माफी मांगने के लिए कह रहे हैं। लेकिन राउत पहले कंगना से मापी मांगने के लिए कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि यह लड़की (कंगना) महाराष्ट्र से माफी मांगती है। तब मैं इस बारे में सोच सकता हूं। उसने मुंबई को मिनी पाकिस्तान कहा। क्या उसमें अहमदाबाद के बारे में ऐसा कहने की हिम्मत है?”
Kangana Ranaut
@KanganaTeam
·
2h
ये प्रमाण है की अब किसी देशभक्त आवाज़ को कोई फ़ासीवादी नहीं कुचल सकेगा,मैं
@AmitShah
जी की आभारी हूँ वो चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा, हमारे स्वाभिमान और आत्मसम्मान की लाज रखी, जय हिंद 🙏
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…