दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्राण घातक कोरोना वायरस के कारण पांच महीने से अधिक समय से बंद पड़ी मेट्रो सेवा आज से फिर से शुरू हो रही है। हालांकि दिल्ली डीएमआरसी यानी दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने लोगों से अपील की है कि वे तत्काल आवश्यक होने पर ही मेट्रों में सफर करें। कंटेनमेंट जोन में पड़ने वाले मेट्रो के सभी स्टेशन बंद रहेंगे। दिल्ली मेट्रो का परिचालन तीन चरणों में शुरू हो रहा है।

आइए जानते हैं कि किस चरण में कौन सी मेट्रो चलेगी और क्या है समयः-

इसके पहले चरण में सात,नौ और 10 सितंबर को मेट्रो ट्रेन सेवाएं संचालित होंगी। सात सितंबर को यलो लाइन (समयपुर बादली से हुड्डा सिटी सेंटर और रैपिड मेट्रो,गुरुग्राम) का संचालन सुबह सात बजे से 11 बजे और शाम चार बजे से रातआठ बजे तक होगा। इसके बाद नौ सितंबर को लाइन 3/4-ब्लूलाइन, द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा इलेक्ट्रानिक सिटी,वैशाली और लाइन सात (पिंक लाइन) मजलिस पार्क से शिव विहार का संचालन शुरू होगा। यह सेवा भी सुबह सात बजे से 11 बजे तक और शाम चार बजे से रात बजे तक मेट्रो सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। इसी चरण में 10 सितंबर को लाइन एक (रिठाला से शहीद स्थल), लाइन पांच ( ग्रीन लाइन) कीर्ति नगर-इंद्रलोक से ब्रिगेडियर होशियार सिंह और लाइन छह(वायलेट लाइन) कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह तक चलेगी और इसका समय भी सुबह सात बजे से 11 बजे तक और शाम चार बजे से रात बजे तक निर्धारित की गई है।

वहीं दूसरे चरण में 11 सितंबर से मेट्रो सेवायें शुरू होंगी। इस चरण में मेट्रो ट्रेनों के परिचालन की अवधि को चार घंटें से बढ़ाकर छह घंटें कर दिया गया है। दूसरे चरण में पहले चरण की लाइनों के अलावा लाइन आठ (मजेंटा लाइन) जनकपुरी पश्चिम से बोटेनिकल गार्डन और लाइन नौ (ग्रे लाइन) द्वारका से नजफ़गढ़ की शुरूआत होगी। इसका समय सुबह सात बजे से 11 बजे और शाम को चार बजे से रात 10 बजे तक होगा।

इसके तीसरे चरण में 12 सितंबर से सभी लाइनों पर पूरे दिन मेट्रो चलेगी यानी ट्रेन सेवाएं सुबह छह बजे से रात 11 बजे तक उपलब्ध होंगी। इस चरण में लाइन एक तथा दो के अलावा (एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन) नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर 21 का परिचालन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here